Madhya Pradesh Latest News

सुबह बीजेपी मे गये शाम को कांग्रेस वापस आ गये बोले मिलने गया तो जबरन भगवा गमछा पहनाकर भाजपा में शामिल करवा दिया

By, बैतूल वार्ता

सुबह बीजेपी मे गये शाम को कांग्रेस वापस आ गये बोले मिलने गया तो जबरन भगवा गमछा पहनाकर भाजपा में शामिल करवा दिया

अमेठी लोक सभा इलेक्शयंस 2024: यूपी की VIP सीट में शुमार अमेठी में सियासत की अलग ही हवा चल रही है. कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश सह समन्वयक विकास अग्रहरि ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और भाजपा के जिला अध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र के सामने भाजपा का दामन थाम लिया, लेकिन दोपहर बाद उनका मन बदल गया और उन्होंने शाम तक कांग्रेस में वापसी कर ली.

इस पूरे घटनाक्रम ने अमेठी में उथल पुथल मचा ली.

कांग्रेस नेता विकास अग्रहरि ने बताया कि वह अपने निजी काम से सांसद के आवास पर गए थे. वहां जबरन भाजपा नेताओं और स्मृति ईरानी ने भगवा गमछा पहनाकर भाजपा में शामिल करवा दिया. कांग्रेस नेता विकास का कहना है कि वह पहले भी कांग्रेस में थे और आगे भी कांग्रेस में ही रहेंगे.

अमेठी के भाजपा जिला अध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र का दावा है कि विकास अग्रहरि भाजपा में शामिल हुए हैं. उन्हें कोई बुलाने नहीं गया था. अब वह किसी दबाव में अनर्गल बातें बोल रहे हैं. इस समय वैसे भी राज्य में आचार संहिता लगी हुई है. विकास योजनाओं से जुड़े काम बंद हैं. तो, कांग्रेस के नेता कौन सा काम लेकर आए थे. वह झूठ बोल रहे हैं. वह भाजपा ही ज्वाइन करने आए थे. उन पर कांग्रेस की ओर से दबाव बनाया गया होगा और वो पलट गए.

कांग्रेस ने स्मृति ईरानी को दी चुनौती

इस बीच कांग्रेस ने अमेठी से भारतीय जनता पार्टी की सांसद स्मृति ईरानी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने स्मृति ईरानी से अपने निर्वाचन क्षेत्र में कराए गए कोई पांच काम गिनाने की चुनौती देते हुए दावा किया कि कांग्रेस का एक छोटा कार्यकर्ता भी ईरानी को इस बार लोकसभा चुनाव में हरा सकता है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे ने कहा, ”ऐसा लगता है कि स्मृति जी घबराई हुई हैं. अगर उन्होंने वहां काम किया होता, तो उन्हें डर नहीं लगता. कांग्रेस ने अमेठी में विकास की गाथा लिखी है.”

अभय दुबे ने ईरानी को चुनौती दी कि वह पिछले पांच साल के दौरान सांसद के रूप में अमेठी में कराए गए केवल पांच विकास कार्यों को गिनायें. अभय दुबे ने कहा, ”कांग्रेस ने अमेठी में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल), आयुध कारखाना, रेल नीर कारखाने और अस्पतालों का निर्माण कराया.” उन्होंने आरोप लगाया कि सांसद स्मृति ईरानी जिस प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र के बारे में बात कर रही हैं, वह केवल दो कमरों का है और उसमें बिजली का कनेक्शन भी नहीं है. अभय दुबे ने ईरानी पर निशाना साधते हुए कहा, ”अमेठी के लोग आपको अपनी स्मृति में रखना भी नहीं चाहते हैं. यहां से चुनाव लड़ने वाला कोई छोटा कार्यकर्ता भी आपको हरा देगा.”

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.