Madhya Pradesh Latest News

जनता ने बनाया नमो हेट्रिक का मन – बबला शुक्ला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर बैठक संपन्न

By, बैतूल वार्ता

जनता ने बनाया नमो हेट्रिक का मन – बबला शुक्ला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर बैठक संपन्न
बैतूल। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व मे देश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ रहा है यह लोकसभा चुनाव विकसित भारत बनाने का चुनाव है। देश की आने वाली पीढ़ी और भविष्य का चुनाव है। जनता नमो हेट्रिक बनाने का मन बना चुकी है। आवशयकता एक एक बहुमूल्य वोट को गम्भीरता के साथ पार्टी के पक्ष मे कराने के लिए अब अतिरिक्त मेहनत की है, यह बात भाजपा के जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने जिला भाजपा कार्यालय विजय भवन मे आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में कही। श्री शुक्ला ने कहा की देश की रक्षा और मान-सम्मान के लिए गरीबो के उत्थान के लिए और महिलाओ के आत्मसम्मान के लिए मोदी जी दिन-रात कार्य कर रहे है। नव मतदाता भी मोदी जी की रीति-नीति से प्रभावित होकर भारत के नव निर्माण के लिए भाजपा से जुड़ना ना चाहते है। बैठक को सम्बोधित करते हुए जनसभा संयोजक व बैतूल विधायक हेमन्त खण्डेलवाल ने कहा की यह चुनाव आने वाले वर्षो मे भारत को विश्वगुरु और विकसित बनाने का चुनाव है। 24 तारीख को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमारी लोकसभा में हरदा आयेगे इसको लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखाई देता है। जनसभा को लेकर जहां तैयारिया अंतिम दौर मे है वहीं जिले से 25 हजार कार्यकर्ता जनसभा मे पहुंचे इसकी तैयारी करनी है जनता के बीच मे भाजपा सरकारो की कल्याणकारी योजनाओ की सकारात्मक चर्चा है, सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता हरदा मे हो रही जनसभा को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने की तैयारियों मे जुट जाए। बैठक को सम्बोधित करते हुए आमला विधायक डॉ योगेष पंडाग्रे ने कहा की 2014 से पहले हर तरफ आतंक की घटनाए, लूट, भ्रष्टाचार और भय का माहौल था, आए दिन आतंकी घटनाए होती थी लेकिन मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद अब कोई हमारे देश की तरफ आंख उठाकर नही देखता। शक्तिशाली और समृद्ध भारत के लिए जनता बैतूल, हरदा, हरसूद से भी ऐतिहासिक विजय दिलाएगी बैठक का संचालन भाजपा जिला महामंत्री कमलेश सिंह ने किया एवं आभार भाजपा जिला महामंत्री सुधाकर पवार ने किया। बैठक के दौरान मंच पर भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, बैतूल विधायक हेमन्त खण्डेलवाल, आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवांर एवं जिला महामंत्री द्वय कमलेश सिंह एवं सुधाकर पवांर मौजूद रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.