Madhya Pradesh Latest News

कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने के भी आसार , मध्य प्रदेश में अभी दो दिन नहीं थमेगा बारिश का दौर, जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट

मध्य प्रदेश में अभी दो दिन नहीं थमेगा बारिश का दौर, जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट  

कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने के भी आसार 

मध्यप्रदेश में पिछले 6 दिनों से बारिश हो रही है इसके पीछे वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन का प्रभाव है। मौसम विभाग ने 26 और 27 अप्रैल के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में ओले भी गिर सकते हैं। शुक्रवार को ग्वालियर, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, श्योपुरकलां, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा और सागर में ऑरेंज अलर्ट जारी है जहाँ ओले और बारिश की संभावना है। भोपाल, राजगढ़ के कई इलाकों में शुक्रवार की सुबह बारिश हुई। अगले 24 घंटों में भोपाल, शाजापुर, बड़वानी, इंदौर और उज्जैन सहित कई जिलों में बारिश की संभावना है।

दो दिन बारिश का दौर

26 अप्रैल: भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, देवास, रतलाम, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, रायसेन, विदिशा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, सागर, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, दमोह, सिवनी, बालाघाट, मंडला जिलों में।
27 अप्रैल: शाजापुर, आगर-मालवा, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और मंडला जिलों में ऑरेंज अलर्ट है। वहीं, भोपाल, इंदौर, धार, उज्जैन, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, देवास, सीहोर, रायसेन, विदिशा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, उमरिया, मैहर, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी में यलो अलर्ट है।

अप्रैल में टूटे बारिश के कई रिकॉर्ड

अप्रैल में बारिश के कई रिकॉर्ड टूटे। भोपाल में करीब पौने 2 इंच बारिश हो गई। वहीं, अप्रैल में लगातार 11 दिन तक बारिश होने का रिकॉर्ड भी बना है। 7 अप्रैल से 17 अप्रैल तक प्रदेश में लगातार बारिश हुई है। अब फिर से प्रदेश भीग रहा है। पिछले छह दिनों से बारिश हो रही है। 27 अप्रैल तक बारिश होने का अनुमान है। दूसरे सिस्टम से लगातार छह दिनों तक बारिश हो चुकी है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.