जम्मू कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकी हमले में मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले का सपूत शहीद
By, बैतूल वार्ता
जम्मू कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकी हमले में मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले का सपूत शहीद
शनिवार को हुआ था वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमला
जम्मू कश्मीर के पुंछ में वायुसेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले में एक जवान शहीद हो गया है पांच अन्य घायल हुए हैं। शहीद जवान मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले का निवासी थे।
शहादत की खबर मिलते ही जिले भर में शोक की लहर व्याप्त हो गई है। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमल नाथ ने एक्स पर शोक व्यक्त किया है।
शनिवार को आतंकियों ने शशिधार क्षेत्र में वायुसेना के काफिले पर हमला कर दिया था। इस हमले में मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में आने वाले ग्राम नोनिया करबल निवासी विक्की पहाड़े सहित अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उधमपुर के आर्मी अस्पताल में घायलों का उपचार किया जा रहा है। देर रात वायुसेना में कार्पोरेल छिंदवाड़ा जिले के निवासी विक्की पहाड़े की उपचार के दौरान शहादत हो गई।
पूर्व सीएम ने जताया शोक:
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमल नाथ ने एक्स पर शोक जताया है। उन्होंने लिखा है कि पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में कल एयरफोर्स के काफिले पर हुये आतंकी हमले में छिन्दवाड़ा जिले के सपूत विक्की पहाड़े की भी शहादत हुई है।
मध्यप्रदेश के छिन्दवाड़ा जिले के नोनिया-कर्बल निवासी कॉरपोरल विक्की पहाड़े की शहादत को नमन करता हूँ, अमर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।
पूरे देश को अपने अमर बलिदानी बेटे विक्की पहाड़े के शौर्य और पराक्रम पर गर्व है।
“जय हिन्द, जय हिन्द के लाल”