Madhya Pradesh Latest News

हर बूथ पर भाजपा को लीड दिलानें के लिए जुट जायें कार्यकर्ता – हेमंत खण्डेलवाल मूलभूत सुविधाओं के साथ किसान,युवाओं,महिलाओं की तरक्की के काम करेगें आठ ग्रामों में ली बैठकें,किया जनसम्पर्क

By, बैतूल वार्ता

हर बूथ पर भाजपा को लीड दिलानें के लिए जुट जायें कार्यकर्ता – हेमंत खण्डेलवाल
मूलभूत सुविधाओं के साथ किसान,युवाओं,महिलाओं की तरक्की के काम करेगें
आठ ग्रामों में ली बैठकें,किया जनसम्पर्क
बैतूल। बैतूल विधायक एवं प्रदेश लोकसभा चुनाव संयोजक हेमंत खण्डेलवाल नें रविवार को आठ ग्रामों में तूफानी दौरा कर चुनाव प्रबंधन को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठकें लेनें के साथ ही जनसम्पर्क कर एक बार फिर मोदी सरकार बनानें के लिए मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी डी.डी. उइके को भारी मतों से जितानें की अपील की।
बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल नें रविवार को सातनेर,पांडोल,आठनेर,एनखेड़ा, धनोरा , जवारा,सांवगी, एवं गुनखेड ग्रामों का दौरा कर लोकसभा चुनाव और मतदान प्रबंधन को लेकर संगठन पदाधिकारियों,और कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होनें कार्यकर्ताओं से कहा कि हर बूथ पर भाजपा को लीड दिलवानें के लिए जुट जायें। नगर,गांव,मजरे,टोलों में मतदाताओं की बैठक लेकर उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार की उपलिब्यों से अवगत कराकर भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करनें कि लिए प्रेरित करें। बैतूल विधायक नें आठनेर नगर और सातनेर ग्रामों में सघन जनसम्पर्क कर मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करनें की अपील की। उन्होनें मतदाताओं सहित कार्यकर्ताओं से कहा कि जन-जन को मूलभूत सुविधायें उपलब्ध करानें के साथ ही किसानों,युवाओं और महिलाओं की तरक्की के लिए बैतूल जिले में कृषि आधारित उद्योग खुलवायें जायेगें। जिससे किसानों को उनकी उपज का अच्छा दाम मिलेगा और जिले के युवाओं को स्किलडव्हलपमेंट का प्रशिक्षण दिलवाया जायेगा ताकि उन्हें स्थानीय स्तर पर रोजगार मिल सकें। स्वसहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जायेगा।
बैठकों एवं जनसम्पर्क के दौरान भाजपा विधानसभा संयोजक मधु पाटनकर,  भाजपा जिला कार्यालय मंत्री कृष्णा गायकी,आठनेर मंडल अध्यक्ष गोवर्धन राने,अजय वर्मा,सूरज राठौर,शिवदयाल आजाद,मनोज जगताप,दामू अमरूते,अलकेश राठौर,कमल पटेल धाकड,संतोष धाकड,हीरू सिंह राजपूत,कमलेश सोलंकी, गुलाब सोलंकी,नरेन्द्र पड़ोले,काषीराम राठौर,मदनलाल बोरबन, पारतलाल धाकड, प्रभुदयाल राठौर,कन्हैया राठौर,विजय राठौर,गोपाल धाकडे, सुदामा धाकडे, गोलू चौहान, रामदीन मायवाड़,मनोहर पटेल,सुंदर राठौर उपसरपंच सुदामा धाकड,स्वरूप् चंद धर्मेन्द्र लाल,दिनेश झपाटे,राजेश राठौर,शुभम लोहारे,प्रयागराज धाकड,सोहन राठौर,अंकित अमरूते,देवीदास गावंडे,बद्रीनाथ पंडाग्रे, कैलाश आजाद,माधव सातपुते,गोलू सोनी,अंकित राठौर,काशीनाथ अड़लक, बंटी अड़लक,कमलेश अड़लक,पंकज पातुलकर,भीमराव अड़लक,नत्थू अड़लक,रूपेश पंडाग्रे,राजू सलमे,संजू अड़लक,खेमराज साबले,परशु सराटकर,गुलाबराव बंजारे,पंडरी वजारें, श्याम कुम्भारे,सुखदेव सराटकर,गुणवंत दरवाई,साहेबराव कनाठे,पंडरी धोटे,कुण्डलिकराव माने,वामनराव वागद्रे,आनंदराव चढोकार, सहदेव वागद्रे,महेन्द्र कनाठे,विष्णु पंडाग्रे,चन्द्रास कनाठे,बबलू चिल्हाटे,सुनील काले सहित भाजपा नेता कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.