बैतूल में वोटिंग मशीन में कई जगह तकनीकी खराबी आने से मतदान रुका, मतदाता होते रहे परेशान
By, बैतूल वार्ता
बैतूल में वोटिंग मशीन में कई जगह तकनीकी खराबी आने से मतदान रुका, मतदाता होते रहे परेशान
2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज मंगलवार सुबह 7:00 से मतदान शुरू हो गया है। सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला है। कई मतदान केंद्रों पर मतदान करने के लिए लंबी लाइन लग गई है।
कुछ मतदान केंद्रों पर वोटिंग मशीन में तकनीकी खराबी आने के कारण मतदान रुकने की जानकारी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक बैतूल मुख्यालय के कृष्णपुरा वार्ड टिकरी के मतदान क्रमांक 77 पर दो-तीन लोगों के मतदान करने के बाद मशीन में तकनीकी खराबी आ गई। लगभग आधे घंटे तक मतदान रुका रहा। हालांकि इसके बाद मतदान शुरू हो गया। शहर के ही विनोबा वार्ड स्थित बूथ क्रमांक 126 मशीन में तकनीकी खराबी आने के कारण मतदान रुक गया। इसकी जानकारी एसडीएम को दी गई समाचार लिखे जाने तक या मतदान शुरू नहीं हो सका था। जिले के और भी मतदान केंद्रों पर मशीन में तकनीक खराबी के कारण मतदान रुकने की जानकारी सामने आई है।