नागदेव में बिजली गिरने से एक श्रद्धालु की मौत, दो घायल; सड़क हादसे में युवक की गई जान
By, बैतूल वार्ता
नागदेव में बिजली गिरने से एक श्रद्धालु की मौत, दो घायल; सड़क हादसे में युवक की गई जान
इस साल मौसम का बदला मिजाज खासा नुकसान पहुंचा रहा है। ओलावृष्टि से जहां फसलों को भारी क्षति पहुंच रही है वहीं आकाशीय बिजली से जनहानि भी हो रही है। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में भी रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई वहीं 2 घायल हैं। इधर नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई।
बैतूल वार्ता //+ इस साल मौसम का बदला मिजाज खासा नुकसान पहुंचा रहा है। ओलावृष्टि से जहां फसलों को भारी क्षति पहुंच रही है वहीं आकाशीय बिजली से जनहानि भी हो रही है। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में भी रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई वहीं 2 घायल हैं। इधर नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई।
बैतूल जिले के आमला ब्लॉक में छिंदवाड़ा सीमा पर स्थित धनगौरी नागदेव मंदिर में रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। रविवार को भी यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु दूर-दूर से आए थे। इसी बीच अचानक मौसम का मिजाज बदला और बारिश के आकाशीय बिजली गिर गई।
यह आकाशीय बिजली मंदिर के पास ही गिरी। इससे बिजली की चपेट में आने से संजय उइके उम्र 21 वर्ष निवासी घोघरी सेलगांव, जारुलाल वटके उम्र 32 वर्ष निवासी खदवाड़ी और अंकुल मरकाम 22 वर्ष निवासी घोघरी सेलगांव गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों का बोरदेही अस्पताल में चल रहा इलाज
इनमें से अंकुल मरकाम निवासी घोघरी सेलगांव की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि सभी दशर्नाथी धनगौरी नागदेव मंदिर में पूजा-पाठ करने आए थे। इस बीच बारिश होने की वजह से सभी परिवारजनों ने पेड़ का साहारा लिया था।
इसी दौरान अचानक पेड़ के पास आकाशीय बिजली गिरने से तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें डायल 100 की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोरदेही लाया गया। जहाँ अंकुल मरकाम को मृत घोषित कर पोस्टमार्टम के लिए आमला सिविल अस्पताल भेजा गया है।
अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत
नागपुर-भोपाल हाईवे पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई
पाढर चौकी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार रात को बैतूल-भोपाल हाईवे पर महाकाल ढाबे के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में दिनेश पिता गुलाब उईके (40) निवासी बडगी की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि दिनेश पाढर से अपने गांव आ रहा था। तभी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। मृतक का रविवार सुबह जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।