Madhya Pradesh Latest News

महादेव बुलाएंगे तो सावलमेंढा में कथा करने अवश्य आऊंगा: पंडित प्रदीप मिश्रा

By, बैतूल वार्ता

महादेव बुलाएंगे तो सावलमेंढा में कथा करने अवश्य आऊंगा: पंडित प्रदीप मिश्रा
सावलमेंढा। महाराष्ट्र परतवाड़ा में चल रही शिवमहापुराण कथा के समापन उपरांत वापस लौटते समय पंडित प्रदीप मिश्रा सावलमेंढा के शिव शक्ति संकटमोचन हनुमान मंदिर में कुछ देर रुके, जंहा उन्होंने मंदिर का भ्रमण किया। मंदिर में स्थित शिवलिंग का पूजन अर्चन किया। ग्रामीणों को स्वागत के लिए धन्यवाद प्रेषित किया। ग्रामीणों ने बैंड बाजे एवं पुष्पवर्षा के साथ उनका स्वागत किया।
इस मौके पर उन्होंने समाजसेवी प्रभुकुमार शिवहरे पप्पू सेठ के निवेदन पर कहा कि  महादेव अगर बुलाएंगे तो वे यहां कथा करने अवश्य आएंगे। इस मौके पर ग्राम के वरिष्ठ नागरिक एवं  हजारो की संख्या में ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश शिवहरे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिलीप शिवहरे, व्यापारी लक्ष्मीनारायण शिवहरे उर्फ़ लच्छू सेठ, आशीष शिवहरे,  गुलाब अड़लक, कैलाश मिरासे, सावन जैसवाल, वरिष्ठ पत्रकार नंदू शिवहरे, प्रेम कुमार पांडे, रामदास धुर्वे, पंडित विश्वनाथ अग्निहोत्री, दिवाकर सोनी, गोलमन राठौर, मंगल राठौर, गोकुल पन्दराम, कमलेश पोहेकर, अरविन्द राठौर, अशोक राठौर एवं हजारों की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।  मंदिर में नित्य पूजन करने आने वाली महिला आरती संगमनेकर ने कहा यह शिवलिंग पहले से ही बढ़ी प्रभावी है। पंडित प्रदीप मिश्रा पर भोले बाबा का आशीर्वाद है उनके द्वारा पूजन किये जाने से इस मंदिर का और महत्व बढ़ गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.