Madhya Pradesh Latest News

बैतूल में लायंस क्लब ‘बैतूल अमीगोस’ की स्थापना ,गंज में सिलाई सेंटर का उद्घाटन

By, बैतूल वार्ता

बैतूल में लायंस क्लब ‘बैतूल अमीगोस’ की स्थापना
बैतूल। बैतूल में लायंस क्लब ‘बैतूल अमीगोस’ की स्थापना की गई है। लायन नीलराज पगारिया ने बताया यह क्लब नागरिकों को सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में सेवा करने का मंच प्रदान करेगा। इस क्लब का मुख्य उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों की मदद करना है। यहां से लोगों को सामाजिक और आर्थिक रूप से सहायता मिलेगी। इस क्लब के सदस्य नियमित रूप से सामुदायिक सेवाओं में योगदान देंगे, जैसे वृद्धाश्रमों का दौरा करना, शिक्षा का समर्थन करना, और पर्यावरण संरक्षण के कार्यों में शामिल होना। इस क्लब का गठन बैतूल के सामाजिक-सांस्कृतिक विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमजेएफ लायन विनोद वर्मा  (नागपुर) द्वारा इस नए क्लब के सदस्य लायन सागर जसूजा अध्यक्ष, लायन प्रजाग भार्गव सचिव, लायन रौनक गोठी  कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष लायन तिलक पगारिया, लायन आकाश सैनानी, ज्वाइंट सेक्रेटरी लायन आरती दीक्षित, ज्वाइंट कोषाध्यक्ष लायन अभय माहेश्वरी, पीआरओ लायन नीलराज पगारिया, सेवा गतिविधि अध्यक्ष लायन समीक्षा शुक्ला, ग्रीटिंग चेयर पर्सन लायन हिमांशी धोटे, टेल ट्विस्टर लायन हर्षद बजाज, टेल टेमर लायन रोहित थारवानी, क्लब सदस्यता अध्यक्ष लायन गुंजन तेजवानी, क्लब एलसीआईएफ अध्यक्ष लायन एतेन्द्र पाल, क्लब मार्केटिंग चेयरपर्सन लायन अनुष्का दुबे, निदेशक मंडल-लायन ईशान जयसवाल, लायन मयंक आहूजा, लायन श्रेयांशी राठौड़ चार्टर सदस्य लायन विमलेश मिश्रा, लायन अभिनंदन गोठी, लायन अभिषेक अग्रवाल, लायन रोमा रोहरा को शपथ दिलवाई गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में एमजेएफ लायन विजय पालीवाल, विशेष अतिथि पीडीजी एमजेएफ लायन पी एस बग्गा,  रीजन अध्यक्ष एमजेएफ लायन शोभा भाट, जोन चेयर पर्सन लायन कंचन आहूजा, एमजेएफ लायन रविन्द्र कौर बग्गा, लायन राजेश सुखरमानी उपस्थित थे। लायंस क्लब बैतूल सिटी के अध्यक्ष संदीप गुप्ता, लायंस क्लब बैतूल महक अध्यक्ष लायन मधुबाला देशमुख, लायन पाठक, लायन अनिल गोठी, लायन मनीष ठाकुर, लायन विवेक पटेल, लायन साधना, लायन अनिल दुबे, लायन दीपा जसूजा, लायन के.आर देशमुख, लायन कश्मीरीलाल बत्रा उपस्थित थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.