*प्रयोगशाला उपकरणों से रूबरू हुए विद्यार्थी* *शाहपुर कॉलेज में एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन*
By, बैतूल वार्ता
*प्रयोगशाला उपकरणों से रूबरू हुए विद्यार्थी*
*शाहपुर कॉलेज में एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन*
बैतूल ।।शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत एकदिवसीय कार्यशाला का मंगलवार को आयोजन किया गया। जिसका विषय ‘प्रयोगशाला उपकरणों का प्रदर्शन व संचालन’ था। उक्त कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो एम डी वाघमारे ने कहा कि महाविद्यालय को विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं भौतिक विज्ञान प्रयोगशालाओं में विभिन्न उपयोगी उपकरण प्राप्त हुए हैं। जिससे विद्यार्थियों के प्रायोगिक ज्ञान में निरंतर अभिवृद्धि हो रही है। कार्यशाला के संबंध में विश्व बैंक परियोजना प्रभारी डॉ नितेश पाल ने बताया कि इस कार्यशाला में जयवंती हाक्सर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैतूल से विषय विशेषज्ञ के रूप में
जूलॉजी से डॉ एस डी डोंगरे, फिजिक्स में डॉ शिव प्रकाश पवार, केमिस्ट्री में डॉ युगल किशोर सरले एवं शासकीय महाविद्यालय आठनेर से बॉटनी हेतु डॉ विनोद चौरसे ने विद्यार्थियों को उपकरणों की हेन्डस ऑन प्रेक्टिस से अवगत कराया। कार्यशाला के उद्घाटन सत्र का सफल संचालन डॉ ज्योति वर्मा एवं आभार प्रदर्शन डॉ देवेंद्र कुमार रोडगे के द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ शीतल चौधरी, डॉ पूनम देशमुख, जयंत मिश्रा,वैशाली कहार,पूजा जांगड़े, अरविंद चौकीकर, अमित यादव, सौरभ गुप्ता, विवेक राठौर, रश्मि रजक, पूजा कहार एवं विज्ञान संकाय के विद्यार्थीगण उपस्थित थे।