Madhya Pradesh Latest News

कलेक्टर  ने ली राजस्व सहायकों की क्लास 31 अक्टूबर तक राजस्व वसूली के लक्ष्य को करें पूरा

By, बैतूल वार्ता

कलेक्टर  ने ली राजस्व सहायकों की क्लास
31 अक्टूबर तक राजस्व वसूली के लक्ष्य को करें पूरा
बैतूल, 14 मई 2024
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने राजस्व सहायकों से कहा कि किसी भी बड़े वृक्ष का ट्रीटमेंट करना है तो सबसे पहले उसकी जड़ों का ट्रीटमेंट करना चाहिए और इसलिए मैं राजस्व प्रकरणों पर आपसे चर्चा कर रहा हूं। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को आयोजित जिले के राजस्व सहायक एवं रीडर्स से राजस्व प्रकरणों के संधारण, प्रस्तुतीकरण एवं निराकरण की प्रक्रिया पर कलेक्टर बिन्दूवार चर्चा कर रहे थे। उन्होंने राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए एक-एक व्यक्ति से एक-एक स्टेप की जानकारी प्राप्त की। वे लंबित राजस्व प्रकरणों के शीघ्र निराकरण पर कर्मचारियों के साथ रूबरू चर्चा कर रहे थे।
समय सीमा में नहीं, तुरंत करें कार्रवाई
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि आप लोग प्रकरणों को समय सीमा में निपटाने का इंतजार न करें बल्कि आवेदन प्राप्त होते ही उस पर तत्काल कार्रवाई प्रारंभ करें। जनसुनवाई में एवं सीधे आने वाले अधिकतर आवेदन राजस्व संबंधी शिकायतों के होने से राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए मुहिम चलाकर कार्रवाई की गई थी। इसके बावजूद भी अधिकतर शिकायतें राजस्व से संबंधित ही आती है। जिसमें नक्शे, भूमि नामांकन, सीमांकन आदि संबंधित शिकायतें है। उन्होंने कहा कि प्रकरणों का संधारण हैड के अनुसार करें, न कि तिथिवार। इससे प्रकरणों के संधारण में सहूलियत होगी।
आरसीएमएस पर प्रकरण दर्ज करें
श्री सूर्यवंशी ने राजस्व आरसीएमएस में दर्ज प्रकरणों पर चर्चा करते हुए कहा कि नागरिकों की सुविधा के लिए लोक सेवा केंद्र के अलावा अब एमपी ऑनलाईन और सीएससी के कियोस्क के माध्यम से भी आरसीएमएस पर प्रकरण दर्ज कराए जा रहे है। राजस्व अधिकारियों द्वारा  समय सीमा पार कर चुके लंबित प्रकरणों को चिन्हित कर न्यायालय में नियमित सुनवाई आयोजित कर नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरुस्ती के प्रकरणों का निराकरण किया जाए। पुराने प्रकरणों के निराकरण में प्राथमिकता दे।
नोटिस तामिल कराना अति महत्वपूर्ण
कलेक्टर ने कहा कि नोटिस का तामिल कराना प्रकरण का सबसे महत्वपूर्ण भाग है।  नोटिस तामिल कराने के लिए जमादार पर ही निर्भर न रहे। उसकी अपनी सीमाएं है। पटवारी के माध्यम से नोटिस तामिल कराएं। पटवारी फील्ड में कार्य करते है इसलिए नोटिस तामिल कराना उनके लिए सहज होगा। नोटिस तामिल कराने के लिए विभिन्न संचार माध्यमों का भी उपयोग कर सकते है। समाचार पत्रों में प्रकाशन, सोशल मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का उपयोग कर सकते है।
31 अक्टूबर तक वसूली लक्ष्य करें पूरा
जिला दंडाधिकारी श्री सूर्यवंशी ने राजस्व निरीक्षकों से कहा कि राजस्व वसूली की कार्रवाई में आप लोग तेजी लाए। आगामी 5 माह में राजस्व के टारगेट को पूरा करें। उन्होंने कहा कि राजस्व निरीक्षकों की पाक्षिक बैठक शीघ्र ही आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर एडीएम श्री जेपी सैय्याम, श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल सोनी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद, एसडीएम मुलताई श्रीमती तृप्ति पटेरिया, एसडीएम आमला श्री बड़ोनिया, एसडीएम घोड़ाडोंगरी एवं तहसीलदार आदि उपस्थित थे।

———–

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.