Madhya Pradesh Latest News

महिला आईटीआई की छात्रा को राष्ट्रीय स्किल्स प्रतियोगिता में मिला कांस्य पदक

By बैतूल वार्ता

महिला आईटीआई की छात्रा को राष्ट्रीय स्किल्स प्रतियोगिता में मिला कांस्य पदक
बैतूल 20 मई 2024
शासकीय महिला आईटीआई बैतूल के फ्लोरीकल्चर एंड लैंडस्केपिंग ट्रेड की सत्र 2022-23 की प्रशिक्षणार्थी कु. खुशबू पवार ने फ्लोरिस्ट्री विषय की राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया स्किल्स प्रतियोगिता में सफलता उपरांत आयोजित एक समारोह में कांस्य पदक अर्जित कर संस्था, बैतूल जिले एवं प्रदेश को गौरवान्वित किया है।
उल्लेखनीय है कि कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय (एमएसडीई) के तत्वावधान में द्वारका स्थित यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर दिल्ली में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) द्वारा पांच दिवसीय इंडिया स्किल्स प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। कु. खुशबू पंवार ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, प्रशिक्षक श्री दिलीप बेले, संस्था प्राचार्य श्री रेवाशंकर पंडाग्रे एवं समस्त स्टाफ को देते हुए बताया कि इस सफलता में नोडल प्राचार्य श्री केशव सातपुते एवं जिला कौशल संयोजक श्री सोनू कुमार लिल्होरे का विशेष योगदान मिला है। इस सफलता में कान्हावनम (फारेस्ट बाई हार्टफुलनेस) में की गयी ऑन जॉब ट्रेनिंग एवं कौशल विकास विभाग मध्यप्रदेश द्वारा मुम्बई में प्रदान कराये गये पांच दिवसीय प्रशिक्षण को दिया है। इसके लिये हार्टफुलनेस के जिला संयोजक श्री रोहित बघेल, कौशल विकास की संचालक महोदया श्रीमती हर्षिका सिंह एवं संयुक्त संचालक श्री डी. एस. ठाकुर को धन्यवाद दिया है।
संस्था प्राचार्य श्री रेवाशंकर पंडाग्रे ने बताया कि कु. खुशबू पंवार ने विभिन्न चुनौतियों से संघर्ष करते हुए यह सफलता अर्जित की है, जो सभी के लिए अनुकरणीय है। कु. खुशबू द्वारा आईटीआई में प्रशिक्षण के दौरान एवं कान्हावनम (फारेस्ट बाई हार्टफुलनेस) मे ऑन जॉब ट्रेनिंग में अपनी लगन एवं मेहनत के बल पर एक अलग प्रेरणादायी छबि बनाई है। जिसके लिये कान्हावनम के अधिकारियों द्वारा भी खुशबू को सम्मानित किया था, एवं उनका चयन जूनियर हॉर्टिकल्चर के पद पर रोजगार का अवसर भी प्रदान किया। परंतु अपनी माता के स्वास्थ्य कारणों से पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण ज्वाइन नहीं कर सकीं। वर्तमान में कु. खुशबू स्थानीय स्तर पर कुछ नर्सरियों को विशेषज्ञ सलाहकार के रूप में सशुल्क सलाह प्रदान करते हुए अपने परिवार की संबल प्रदान कर रही है, साथ ही उच्च शिक्षा अर्जित कर रही है।
प्राचार्य श्री पंडाग्रे ने बताया कि कौशल विकास विभाग द्वारा महिला आईटीआई बैतूल को ग्रीन आईटीआई के रूप में विकसित किया जा रहा है, एवं महिला सशक्तिकरण के तहत महिलाओं को रोजगार से जोड़ने हेतु विशेष प्रयास किये जा रहे है। विगत दो वर्ष में संस्था की प्रशिक्षणार्थियों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर एक एवं प्रदेश स्तर पर दो प्रशिक्षणार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जिन्हेें तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा भोपाल में आयोजित दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया गया। कु. खुशबू की राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इण्डिया स्किल्स प्रतियोगिता में कांस्य पदक संस्था के लिये एक मील के पत्थर की तरह हैं। फ्लोरीकल्चर एंड लैंडस्केपिंग ट्रेड के प्रशिक्षणार्थियों को अंतरराष्ट्रीय हार्टफुलनेस संस्था से हुए एमओयू के तहत ऑन जॉब ट्रेनिंग के लिये विगत दो वर्षों से हैदराबाद भेजा जा रहा है, जहां हार्टफुलनेस संस्था द्वारा जुनियर हॉर्टिकल्चर के पद पर नियुक्ति प्रदान की जा रही है।
इस वर्ष से स्वीइंग टेक्नोलॉजी एवं कोपा ट्रेड के प्रशिक्षणार्थियों को ऑन जॉब ट्रेनिंग हेतु वर्धमान बुदनी भेजा गया है। संस्था की उपलब्धियों एवं गतिविधियों का प्रत्यक्ष लाभ महिला आईटीआई के प्रति छात्राओं के रूझान के रूप मे सभी ट्रेड के बढ़े हुए प्रवेश के रूप में प्राप्त हो रहा है। कु. खुशबू पवॉर की इस उपलब्धि पर संस्था आईएमसी के चेयरमैन श्री पीयूष तिवारी, सदस्य श्री दिलीप सूर्यवंशी, श्री विवेक शुक्ला, मो. इकबाल सिद्दीकी नोडल प्राचार्य श्री केशव सातपुते, जिला स्किल्स संयोजक श्री सोनू कुमार लिल्होरे, हार्टफुल के जिला संयोजक श्री रोहित बघेल, संस्था प्राचार्य श्री रेवाशंकर पंडाग्रे, वरिष्ठ प्रशिक्षण अधिकारी श्री दिलीप कुमार सोनी, श्रीमती पुष्पा बुनकर, श्रीमती विनीता पाटील, प्लेसमेन्ट ऑफिसर श्री विवेक दायमा, श्री चिंतामणी विश्वकर्मा, श्री रामनारायण गंगारे, श्री राघवेन्द्र सिंह ठाकुर, श्री सचिन सरले, श्री संदीप धुर्वे, श्रीमती रजनी देशमुख, श्रीमती रितिका ठाकुर एवं प्रशिक्षक श्री दिलीप बेले ने बधाई दी हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.