Madhya Pradesh Latest News

जागरूकता एवं उपचार शिविर में 38 बच्चों की हुई स्क्रीनिंग

By, बैतूल वार्ता

जागरूकता एवं उपचार शिविर में 38 बच्चों की हुई स्क्रीनिंग
बैतूल 13 जून 2024
स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्लबफुट विकृति माह के अंतर्गत 13 जून 2024 को डीआईसी जिला चिकित्सालय में जागरूकता एवं उपचार शिविर आयोजित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रविकांत उइके ने बताया कि शिविर में क्लबफुट के 38 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई। शिविर में 9 बच्चों की कास्टिंग, 12 बच्चों की सर्जरी, 7 बच्चों की फिजियोथेरेपी की गई एवं 13 बच्चों को जूते प्रदान किये गये।
शिविर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया, जिसमें डॉ.जगदीश घोरे शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ.रूपेश पदमाकर अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ शैलेन्द्र तावड़े फिजियोथेरेपिस्ट, श्रीमती अचल इजेकिल पाढर चिकित्सालय, राज्य स्तर से श्रीमती कविता मालवीय अनुष्का फाउंडेशन बैतूल, श्रीमती अनिअम्मा क्योर इंटरनेशनल डव्लपमेंट पार्टनर, आरबीएसके मैनेजर श्री योगेन्द्र कुमार दवंडे, आरबीएसके चिकित्सक एवं डीआईसी स्टाफ उपस्थित रहा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.