एसआई फतेबहादुर सिंह पर जातिगत अपशब्दों और मारपीट का गंभीर आरोप
खोमई गांव के ग्रामीणों ने एस.डी.ओ.पी. से की शिकायत
बैतूल। जिले के भैंसदेही थाना क्षेत्र के खोमई गांव में रहने वाले तीन ग्रामीणों ने एस आई फतेबहादुर पर जातिगत अपशब्दों और मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है। आवेदक पवन पिता सीताराम परते (30 वर्ष), राहुल पिता प्रेम उइके (25 वर्ष) और अलकेश पिता लक्ष्मण सलामे ने एस.डी.ओ.पी. को लिखित शिकायत देकर न्याय की मांग की है।
शिकायत के अनुसार, दिनांक 11 जून 2024 को बीट प्रभारी फतेबहादुर सिंह ने आवेदकों को थाना भैंसदेही बुलाया। तीनों ग्रामीण अपने गांव के सरपंच और अन्य तीन व्यक्तियों के साथ थाने पहुंचे। लगभग 12 से 1 बजे के बीच अनावेदक ने उन्हें थाने के अंदर बुलाकर जातिगत अपशब्द कहे और गाली-गलौच की। पुलिस अधिकारी द्वारा अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें “गोण्ड बच्चे” कहते हुए मारपीट की गई। पवन परते के चेहरे पर तीन थप्पड़ भी मारे गए। शिकायतकर्ता के अनुसार इस घटना के कई प्रत्यक्षदर्शी भी मौजूद थे, शिकायत में यह भी उल्लेख है कि थाने में मौखिक शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। आवेदकों ने एस.डी.ओ.पी. से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि अनावेदक द्वारा किए गए दुर्व्यवहार और अधिकारों के दुरुपयोग के खिलाफ उचित और सख्त कार्रवाई की जाए। शिकायतकर्ताओं में अनिल सरयाम, महादेव, गना, काडमी, अजय, संगीता, महानंद विलास, अनीता, कैलाश और सुरेश, बुदिया भी शामिल थे।