Madhya Pradesh Latest News

Sports Training Camp: गर्मी की छुट्टी में खेल प्रतिभा निखारने का अवसर, बैतूल में मिल रही ट्रेनिंग, इन नंबरों पर कर सकते संपर्क

अंकित सूर्यवंशी, बैतूल।

Sports Training Camp:  बच्चों की गर्मी की छुट्टियां चल रही है और बच्चे खेल में अपनी प्रतिभा निखारकर अव्वल दर्जा प्राप्त कर सके। इस उद्देश्य से खेल प्रशिक्षण (ट्रेनिंग) का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद की उपस्थिति में आयोजित बैठक में 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। यह शिविर जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग एवं सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 21 मई से प्रारंभ हो रहे हैं।

इन खेलों का पा सकेंगे प्रशिक्षण

Sports Training Camp: बैठक में बताया कि ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में हॉकी, फुटबॉल, बास्केटबॉल, व्हालीबॉल, कराते, वुशू, बैडमिंटन, हैंडबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स इत्यादि खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला मुख्यालय पर पुलिस ग्राउंड बैतूल, लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम, मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में 8 खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। विकासखंड मुख्यालय आमला, मुलताई, भैंसदेही, आठनेर, चिचोली, भीमपुर, घोड़ाडोंगरी, शाहपुर एवं प्रभातपट्टन में दो खेलों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला मुख्यालय पर ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 21 मई को शुरु होगा, जिसमें प्रतिदिन प्रात: 6 बजे से 7 बजे तक एवं सायं 5 बजे से 7 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।

5 से 18 वर्ष के बच्चे हो सकते शामिल

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण (Summer Sports Training Camp) शिविर में 5 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिका प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। विकासखंड स्तर पर रेलवे ग्राउंड आमला, उत्कृष्ट ग्राउंड आठनेर, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मुलताई, बीआरसी ग्राउंड प्रभात पट्टन, उत्कृष्ट ग्राउंड भैंसदेही, सतपुड़ा खेल मैदान घोड़ाडोंगरी, रामरख्यानी स्टेडियम सारनी, शासकीय हाई स्कूल शाहपुर, तपश्री स्टेडियम चिचोली, उत्कृष्ट ग्राउंड भीमपुर में खेल प्रशिक्षण दिया जाएगा। इच्छुक बालक-बालिका 25 मई तक पंजीयन करवा सकते हैं।

पंजीयन फार्म जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग कार्यालय से प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं प्रशिक्षण स्थल से भी प्राप्त कर सकते हैं।

अपने ब्लॉक में इन नंबरों पर करा सकते है पंजीयन

  • आमला- रामनारायण शुक्ला, मो.- 9926420212
  • आठनेर, भैंसदेही- राधेलाल बनखेड़े, मो.- 9926424149
  • प्रभातपट्टन- योगिता चौरे, मो.- 9171019337,
  • घोड़ाडोंगरी, शाहपुर- शैलेन्द्र शर्मा, मो.- 7723037315
  • मुलताई- हेमंत विश्वकर्मा, मो.- 9826990084
  • चिचोली- अनारकली तुमड़ाम, मो.- 8989026208
  • भीमपुर- ललिता धुर्वे, मो.- 8989956332
  • बैतूल- महेन्द्र सोनकर, मो.- 7999907727, तपेश साहू, मो.- 9179756222

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.