रिटायर्ड अधिकारी सुरजु प्रसाद भूमरकर की संदिग्ध मौत, सुसाइड की आशंका
बैतूल। सिंचाई विभाग के पूर्व एसडीओ और एक हॉस्पिटल के डायरेक्टर रहे रिटायर्ड अधिकारी सुरजु प्रसाद भूमरकर (67) की आज संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों को आशंका है कि उन्होंने सुसाइड किया है। भूमरकर को उनके बेटे और परिजन आज जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां केजुअल्टी में उनकी जांच की गई और उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सुरजु प्रसाद भूमरकर की संदिग्ध मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, जिनका उत्तर पुलिस जांच के बाद ही मिल पाएगा। हॉस्पिटल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार परिजन भूमरकर को लेकर अस्पताल पहुंचे थे। उनकी बीपी व अन्य जांच की गई, लेकिन जांच के दौरान ही उनकी मौत हो गई। परिजन एक पैकेट भी लेकर आए थे, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि भूमरकर ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया होगा। मृतक का पोस्टमार्टम (पीएम) कल किया जाएगा, जब छत्तीसगढ़ में रहने वाली उनकी बेटी बैतूल पहुंचेगी। पुलिस और अस्पताल प्रशासन मामले की जांच कर रहे हैं ताकि सही कारणों का पता चल सके।सुरजु प्रसाद भूमरकर पहले बैतूल के सिंचाई विभाग में उप यंत्री थे और प्रमोशन पाकर एसडीओ बने। उन्होंने सदर इलाके में एक हॉस्पिटल की भी शुरुआत की थी, लेकिन कुछ अनियमितताओं के बाद प्रशासन ने इस हॉस्पिटल को बंद करवा दिया था। वर्तमान में उस स्थान पर एक मॉल संचालित हो रहा है। भूमरकर की सामाजिक और पेशेवर गतिविधियों के कारण वे काफी चर्चित व्यक्ति थे।