प्रदेश के पेंशनर्स की आवाज बुलंद: सम्मेलन में लम्बित मांगों पर चर्चा
By,वामन पोटे , बैतूल वार्ता
प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन का प्रांतीय सम्मेलन मैहर में सम्पन्न
प्रदेश के पेंशनर्स की आवाज बुलंद: सम्मेलन में लम्बित मांगों पर चर्चा
बैतूल। प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश का प्रांतीय सम्मेलन मैहर में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में प्रांताध्यक्ष ओमप्रकाश बुधोलिया, प्रांतीय कार्यकारिणी पदाधिकारियों, सम्भागीय अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, तहसील अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। सम्मेलन के मुख्य अतिथि विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी के आतिथ्य और प्रांताध्यक्ष ओमप्रकाश बुधोलिया की अध्यक्षता में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
सम्मेलन के दौरान, एसोसिएशन को शासन द्वारा मान्यता दिलाने हेतु जिला और तहसील अध्यक्षों द्वारा प्रस्ताव पारित कर जमा किए गए। प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन की प्रदेश की कुल सदस्य संख्या की सूची भी जमा की गई। महिला प्रकोष्ठ के सृजन के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। तहसील, जिला और प्रांतीय स्तर पर महिला प्रकोष्ठ का गठन किया गया और इसके सम्बन्ध में प्रस्ताव पारित कर प्रत्येक जिले से दो महिलाओं के नाम आमंत्रित किए गए। प्रांताध्यक्ष ओमप्रकाश बुधोलिया ने पेंशनर्स की लम्बित मांगों का ज्ञापन विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी को सौंपा। सम्मेलन में नर्मदा पुरम सम्भाग अध्यक्ष रामचरण साहू, कोषाध्यक्ष भीमसेन करदाते, नर्मदा पुरम जिला अध्यक्ष अधिवक्ता महेश कुमार गौर, हरदा जिलाध्यक्ष श्याम लाल बोघे आदि उपस्थित रहे। सम्मेलन की मेजबानी प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन जिला मैहर द्वारा गरिमा पूर्वक निभाई गई, जिसके लिए एसोसिएशन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रांताध्यक्ष ओमप्रकाश बुधोलिया के नेतृत्व में एसोसिएशन को सभी ने विश्वास और समर्थन व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें