Madhya Pradesh Latest News

Youth Connect Campaign: युवा पीढ़ी को सही दिशा मिले तो वह देश की दशा बदल देंगे: हेमंत खंडेलवाल

If the young generation gets the right direction, they will change the condition of the country: Hemant Khandelwal

यूथ कनेक्ट अभियान के दौरान प्रतिभागियों से बोले पूर्व सांसद

  • अंकित सूर्यवंशी बैतूल।
Youth Connect Campaign: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के मार्गदर्शन तथा भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष वैभव पवार के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में 15 मई से 15 जून तक यूथ कनेक्ट अभियान (Youth Connect Campaign) चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिले में 15 मई से विधानसभा स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा था, जिसके विजेता प्रतिभागियों ने बुधवार को विजय भवन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अपनी भाषण कला को जिले के पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, जिलाध्यक्ष भाजपा बबला शुक्ला तथा अन्य जनप्रतिनिधियों के बीच रखा।

Youth Connect Campaign

कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर सभी मुख्य अतिथियों ने माँ सरस्वती के छायाचित्र तथा भाजपा के पितृ पुरुष पं.दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र समक्ष दीप प्रज्ज्वल तथा पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में मुख्य रूप से जिले के प्रतिष्ठित कवि एवं समाजसेवी पुष्पक देशमुख एवं सुनील पांसे उपस्थित रहे। निर्णायकों ने युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि किस शैली और किस प्रकार से युवाओं को अपनी भाषण कला को निखारना चाहिए। उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि राष्ट्र निर्माण के लिए हमे किसी भी पीड़ा को सहन करने की हिम्मत रखनी चाहिए तथा किसी भी प्रकार की घटनाओं से घबराना नहीं चाहिए। पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने युवाओ को संबोधित करते हुए कहा आज इन युवा प्रतिभाओं के विचार सुनने का अवसर मिला। युवा पीढ़ी को सही प्लेटफार्म मिल जाए तो वह इस देश की दशा को बदल देंगे। आपके विचारो में दिशा है। हम सही दिशा में ले जाने हेतु इन युवाओं को मार्गदर्शन करें, तो यह युवागण राष्ट्रीय स्तर पर बैतूल जिले का नाम रोशन करेंगे।
youth connect campaign
youth connect campaign
युवाओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष भाजपा आदित्य बबला शुक्ला ने कहा कि आज भारत विश्व का सबसे युवा देश है। 65 प्रतिशत से ज्यादा आबादी यहां युवाओं की है। युवा मोर्चा द्वारा दिये गए विषयों के आधार पर युवाओं द्वारा अपने व्यक्तित्व का विकास भी किया जा रहा है। आज वैचारिक क्रांति की आवश्यकता है। इसके अलावा भाजयुमो जिलाध्यक्ष भास्कर मगरदे ने कहा कि युवा मोर्चा नारेबाजी के काम नहीं करता अपितु, यह युवा प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें बड़ा मंच देने का भी कार्य करता है।

youth connect campaign

कार्यक्रम में यह रहे मौजूद

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो योगेश दुर्गादास उइके, आशु किलेदार, अंकित कड़वे, शैलेंद्र राठौर, विक्रम गीद, जिला महामंत्री युवा मोर्चा अंशुल राजपूत एवं संतोष टेकाम, जिला मंत्री अमन आवलेकर, जिला सह कोषाध्यक्ष बाबू सिंह, कार्यालय मंत्री एवं सहमंत्री अंशुमन बचले तथा शुभम साबले, जिला मीडिया एवं सह मीडिया प्रभारी अंकुश सातनकर, सागर शेषकर, सोशल मीडिया प्रभारी एवं सह प्रभारी राहुल वडूकले, राहुल धोटे, रिसर्च एवं प्लानिंग प्रभारी प्रशांत चन्देलकर, गंज एवं कोठीबाजार मंडलाध्यक्ष भाजपा विकास मिश्रा, विक्रम वैद्य, समस्त मंडल अध्यक्ष तथा सैकड़ो की संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता, प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.