Madhya Pradesh Latest News

ग्राम चिरापाटला में पहली बार हुई रक्तदान की शुरुआत: 31 यूनिट हुआ रक्तदान जो दान करता है वह हमारे लिए पवित्र आत्मा है, लेकिन जो रक्तदान करता है वह हमारे लिए परमात्मा 

By, बैतूल वार्ता

ग्राम चिरापाटला में पहली बार हुई रक्तदान की शुरुआत: 31 यूनिट हुआ रक्तदान
जो दान करता है वह हमारे लिए पवित्र आत्मा है, लेकिन जो रक्तदान करता है वह हमारे लिए परमात्मा
बैतूल। मां शारदा सहायता समिति, तप श्री ग्रामीण रक्तदान मंडल और महाकाल रक्तदान सहायता समिति द्वारा बैतूल से दूरस्थ ग्राम चिरापाटला में रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने हेतु पहली बार रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में ग्रामीणों ने रक्तदान के महत्व को पहले समझा और फिर रक्तदान के लिए तैयार हुए।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि राजीव यादव, ग्राम पंचायत सरपंच रामपाल भलावी, ग्राम पंचायत उप सरपंच सिमरन जी, समिति के अनिल साहू, भूपेंद्र कहार, आशीष भुसारी, प्राचार्य कल्लूसिंग धुर्वे, समाजसेवी सुखदेव गुजरे, धनंजय सिंह ठाकुर, अनिल आर्य ने पूजन कर रक्तदान शिविर का विधिवत प्रारंभ किया।
ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान करवाना एक चुनौतीपूर्ण कार्य होता है, लेकिन विपरीत परिस्थितियों में कार्य करने वाले ही सच्चे सेवक होते हैं। ग्राम चीरापाटला में पहली बार आयोजित रक्तदान शिविर में ग्रामीणों ने रक्तदान कर एक नई शुरुआत की। यह आजादी के बाद से पहला मौका है जब यहां रक्तदान शिविर में आकर लोगों ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर अनिल साहू ने कहा कि पहली बार ग्रामीणों को जागरूक कर उन्हें रक्तदान के लिए सहमत किया गया। चिरापाटला से रक्तदान की शुरुआत हुई है और अब पाथाखेड़ा व धनियाजाम में भी रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। तप श्री रक्तदान मंडल के भूपेंद्र कहार ने कहा कि जो वस्त्र दान करता है उसे वस्त्रदाता कहते हैं, जो धन दान करता है उसे धनदाता कहते हैं, जो विधा दान करता है उसे विधादाता कहते हैं, लेकिन जो रक्तदान करता है उसे जीवनदाता कहते हैं। संस्था के शैलेंद्र बिहारिया और आशीष भुसारी ने सभी रक्तदाताओं का आभार माना और कहा कि जो दान करता है वह हमारे लिए पवित्र आत्मा है, लेकिन जो रक्तदान करता है वह हमारे लिए परमात्मा है। रक्तदान करने वालो में राजेंद्र यादव, कृष्णकुमार बिसोने, रामा यादव, अनिल आर्य, अनिल यादव, गोलमन यादव, बक्सराम यादव, निकेश यादव, बलदेव यादव, अमरलाल मार्सकोले, हरीश धुर्वे, राजकुमार कोटर्या, मोहित आर्य, सौरभ जायसवाल, रौनक आर्य, शुभम आर्य, आशीष आर्य, सुमित आर्य, किशोरीलाल उइके, धर्मेंद्र आर्य, आकाश कहार, सुमित शेषकर, अरविंद परते, निखिलेश उइके, मयूर परते, रामपाल भलावी, गणेश सेलुकर, चंपालाल सेलुकर, भूपेंद्र कहार, अंकिता वरवड़े आदि शामिल है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.