Madhya Pradesh Latest News

एसपी ने सीएमओ को पत्र लिखकर नपा की एनओसी और विद्युत कंपनी के कनेक्शन रद्द करने के लिए कहा

By,वामन पोटे

शहर में अतिक्रमणकारियों को बसाने में नपा-विद्युत कंपनी का योगदान!

एसपी ने सीएमओ को पत्र लिखकर नपा की एनओसी और विद्युत कंपनी के कनेक्शन रद्द करने के लिए कहा

बैतूल यदि बैतूल पुलिस की बात पर यकीन करें तो शहर में जगह-जगह मुख्य मार्गों पर फैले अतिक्रमण के लिए न सिर्फ नगरपालिका बल्कि विद्युत कंपनी का बड़ा योगदान है। यह बात सौ प्रतिशत सही कही जा सकती है। दरअसल नगरपालिका अस्थाई दुकान लगाने के लिए दुकानदारों को अनुमति दे रही है तो विद्युत कंपनी इन्हें अस्थाई कनेक्शन देकर अतिक्रमण के लिए कहीं न कहीं जिम्मेदार कहे जा सकते हैं। इस संबंध में हाल ही में यातायात व्यवस्था को लेकर चल रही उठापटक के बीच एसपी निश्चल एन झारिया ने विद्युत कंपनी और नगरपालिका के अधिकारियों को पत्र लिखकर कार्रवाई के लिए कहा है।
पिछले दिनों शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर विधायक हेमंत खंडेलवाल खुद सड़क पर उतरे थे। उन्होंने नगरपालिका, राजस्व, लोकनिर्माण विभाग और पुलिस विभाग से संयुक्त रूप से अभियान चलाकर कार्रवाई के लिए निर्देश दिए थे। इसके बाद सभी विभाग अपने अपने अलग तर्क दे रहे हैं। तर्क के पहले संयुक्त अभियान चलाकर टीम ने कुछ अतिक्रमण हटाया था, लेकिन यह अभियान बंद होने के बाद फिर पुरानी जगह वैसे ही हालात निर्मित हो गए। इसके लिए कहीं न कहीं अतिक्रमण हटाने के लिए बनाई गई संयुक्त टीम जिम्मेदार कहीं जा सकती है। टीम को पहले से पता था कि बारिश में जब सड़क नहीं बनेगी, जब अतिक्रमण दोबारा पांव पसार लेगा। अतिक्रमण कारियों को दोबारा पांव पसारने का मौका देने से अधिकारी ही कटघरे में आ खड़े हुए हैं।

पुलिस विभाग के तर्क से नपा-विद्युत कंपनी कटघरे में

इधर शहर में बिगड़ती यातायता व्यवस्था को पुलिस विभाग मुख्य मार्गों पर फैले अतिक्रमण को जिम्मेदार बता रहा है। हाला ही में एसपी झारिया ने सीएमओ को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि मुख्य मार्गों पर अस्थाई दुकानों का संचालन हो रहा है। इसमें बिजली के लिए विद्युत कंपनी ने कनेक्शन देकर अतिक्रमण को बढ़ावा दिया है। स्टालों के संचालन से मुख्य बाजारों में वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग से यातायात व्यवस्था बिगड़ रही है। एसपी ने पत्र में बताया कि जाम से आम लोगों को भी अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। चूंकि दुकान संचालकों द्वारा बाहर सामग्री रखकर बेची जा रही है, इसके कारण ग्राहक अपने वाहन मुख्य सड़क तक पार्क कर रहे हैं। इसी वजह लगातार यातायात जाम जैसे हालात निर्मित हो रहे हैं। पत्र में एसपी ने नपा से यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए अस्थाई दुकानें और विद्युत कंपनी से कनेक्शन विच्छेदन करने की कार्रवाई करने के लिए कहा है।

तो सुधर सकते हैं शहर के हालात….

एसपी झारिया की बातों में गंभीरता देखी जा सकती है। दरअसल जिस मामले को लेकर उन्होंने विद्युत कंपनी और नगरपालिका को आड़े हाथों लिया है, यह तर्क संगत कहा जा सकता है। यदि नगरपालिका अस्थाई दुकानें लगाने पर नियमित रूप से कार्रवाई करें और विद्युत कंपनी अस्थाई कनेक्शन देना बंद कर दे तो शहर में आधे अतिक्रमणकारी दुकानें नहीं लगा पाएंगे। बकौल एसपी झारिया यदि अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस विभाग की जरूरत पड़े तो तुरंत स्टाफ भेज दिया जाएगा। एसपी की इस पहल यदि नपा और विद्युत कंपनी गंभीरता से ध्यान दें तो शहर से अतिक्रमण की समस्या का स्थाई रूप से हल निकल सकता है।

इनका कहना….

हमने अतिक्रमण की समस्या को लेकर नपा और विद्युत कंपनी को पत्र लिखा है। वास्तव में दोनों विभाग यदि एनओसी और विद्युत कनेक्शन दें तो अतिक्रमण की समस्या स्वत: समाप्त हो जाएगी।

निश्चल एन झारिया, एसपी बैतूल

हमने नपा की ओर से विद्युत कंपनी को कल पत्र लिख दिया है। सड़क किनारे जितने भी अतिक्रमणकारी है, उनके कनेक्शन विच्छेदन के लिए कहा है।

ओमपाल सिंह भदौरिया, सीएमओ नपा बैतूल

एसपी का पत्र मिला है, लेकिन नपा से पत्र नहीं मिला है। यदि पत्र आता है तो हम अधीनस्थ कर्मचारियों को अतिक्रमणकारियों के कनेक्शन विच्छेदन करने के लिए निर्देश देंगे।

बीएस बघेल, डीई विद्युत कंपनी, दक्षिण संभाग बैतूल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.