Madhya Pradesh Latest News

जिला स्तरीय एवं समस्त उपखण्ड स्तरीय समितियों की समीक्षा बैठक आयोजित, केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री उईके ने हरियाली अमावस्या पर हरिशंकरी का किया रोपण

By,वामन पोटे

जिला स्तरीय एवं समस्त उपखण्ड स्तरीय समितियों की समीक्षा बैठक आयोजित
बैतूल, 4 अगस्त 2024
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी की अध्यक्षता में रविवार को वन ग्रामों से राजस्व ग्रामों में समपरिवर्तित ग्रामों में सामुदायिक वन अधिकार पत्र जारी करने के लिए जिला स्तरीय एवं समस्त, उपखण्ड स्तरीय समितियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने वन विभाग को 91 ग्रामों के निस्तार पुस्तिका अथवा अन्य अभिलेख जिनसे अधिसूचित वन क्षेत्रों में जो भी निस्तार के अधिकार परम्परागत रूप से चले आ रहे है उसकी जानकारी ग्रामवार संबंधित ग्राम पंचायतों को 13 अगस्त तक उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती शिल्पा जैन को ग्राम पंचायतों द्वारा आवेदन एवं उसके संलग्न सुसंगत अवश्यक दस्तावेजों को प्राप्त करने हेतु चेक लिस्ट बनाकर ग्रामों एवं उपखण्डों को प्रेषित करने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि प्रचार-प्रसार करने एवं चेकलिस्ट अनुसार प्रकरण बनाकर आवेदन प्राप्त करने हेतु ग्राम स्तरीय वनाधिकार समिति को प्रस्तुत करें। उपरोक्त कार्य को समय-सीमा में पूर्ण करने के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देश दिए गए। इसके अलावा उपरोक्त कार्यों का संपूर्ण पर्यवेक्षण हेतु उपखण्ड स्तरीय समितियों की निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर पश्चिम वनमंडलाधिकारी श्री वरूण यादव, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, एवं संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), अनुविभागीय अधिकारी (वन विभाग) एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत उपस्थित रहे।

केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री उईके ने हरियाली अमावस्या पर हरिशंकरी का किया रोपण

बैतूल, 4 अगस्त 2024
केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद श्री दुर्गादास उईके ने कहा कि आज हम मंगल पर जीवन खोजने की ओर अग्रसर है, किंतु हमें इस बात पर अधिक ध्यान देना होगा कि हमारे जीवन में मंगल है या नहीं। धरती पर जितने अधिक वृक्ष रहेंगे, उतना ही अधिक वातावरण संतुलित रहेगा और चारों ओर मंगल ही मंगल होगा। केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री उईके रविवार को भारत भारती आवासीय विद्यालय में हरियाली अमावस्या के अवसर पर आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री उईके ने भारत भारती विद्यालय परिसर में हरिशंकरी (बरगद, पीपल, पाकड़) का रोपण कर विधिवत पूजन अर्चन की। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति मान्यताओं में मत्स्य पुराण के अनुसार पीपल को भगवान श्री हरी विष्णु, बरगद को भगवान श्री शंकर तथा पाकड़ को भगवान श्री ब्रह्मा का स्वरूप माना गया है।
इस अवसर पर वरिष्ठ पर्यावरण विद श्री मोहन नागर, प्राचार्य श्री जितेन्द्र परसाई, प्रधानाचार्य श्री वैभव जोशी सहित अन्य पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे।

—–

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.