Madhya Pradesh Latest News

बारिश में 8 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचे अधिकारी, ग्रामीणों को दिया स्वास्थ्य लाभ,मोहदा वन परिक्षेत्र अधिकारी की पहल पर भवईपुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

By,वामन पोटे

स्वास्थ्य और वन विभाग के प्रयास से दुर्गम क्षेत्र में पहुंची स्वास्थ्य सेवाएं, ग्रामीणों को मिली राहत
मोहदा वन परिक्षेत्र अधिकारी की पहल पर भवईपुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
मूसलाधार बारिश में 8 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचे अधिकारी, ग्रामीणों को दिया स्वास्थ्य लाभ
बैतूल। वन परिक्षेत्र अधिकारी मोहदा रविन्द्र पाटीदार की पहल पर 4 अगस्त रविवार को स्वास्थ्य विभाग ब्लॉक भीमपुर द्वारा वन परिक्षेत्र मोहदा के ग्राम भवईपुर में आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। यह ग्राम मुख्य धारा से अलग-थलग और सड़क मार्ग से लगभग 8 किलोमीटर दूर सुदूर क्षेत्र में स्थित है, जहां पर बारह मासी सड़क मार्ग की सुविधा नहीं है। मानसून के मौसम में ग्रामीण जन 8 किलोमीटर कच्चा वन मार्ग का उपयोग करते हैं, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंचने में कठिनाई होती है और हर वर्ष विपरीत घटनाओं की खबरें आती रहती हैं। अधिकारी और कर्मचारी मूसलाधार बारिश में भीगते हुए पैदल 8 किलोमीटर चलकर ग्राम भवईपुर पहुंचे। इस दल में वन परिक्षेत्र अधिकारी मोहदा रविन्द्र पाटीदार, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संदीप धुर्वे, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर तिवारी मोरले, वन रक्षक भवईपुर सौरभ वरकड़े, वन रक्षक चिल्लौर अनुज परिहार, वनरक्षक बाशिंदा जयदीप गोहिते, वन रक्षक ढोढरा शनिलाल भारती, परिक्षेत्र लिपिक भोजराज मवासे, आशा कार्यकर्ता सुलंता ढिकारे, वन समिति अध्यक्ष रतन परते एवं समिति सदस्य बारातीलाल, मिश्रीलाल आदि शामिल थे।
— शिविर में हुआ ग्रामीणों का इलाज–
शिविर में सिर दर्द, बुखार, पेट दर्द, खांसी, उल्टी-दस्त, दम, आंखों की तकलीफ एवं महिला विशेष संबंधित तकलीफों के पीड़ितों का खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संदीप धुर्वे द्वारा इलाज किया गया और सभी को आवश्यक दवाएं वितरित की गईं। शिविर में लगभग 250 से अधिक ग्रामीण जन उपस्थित रहे, जिनमें से 67 का इलाज किया गया। बरसाती मौसम में विशेष सावधानी रखने हेतु ग्रामीणों को समझाइश दी गई, जिसमें पानी उबालकर पीना, बासी खाना न खाना, घरों के आसपास साफ-सफाई रखना, पानी जमा न होने देना तथा परिवार नियोजन के तरीके अपनाकर अपने जीवन को बेहतर बनाने के उपाय बताए गए।
— सभी का सहयोग रहा महत्वपूर्ण–
वन परिक्षेत्र अधिकारी मोहदा रविन्द्र पाटीदार ने बताया विधायक भैंसदेही महेंद्र सिंह चौहान के जनसेवा के संकल्प एवं वन संरक्षक बैतूल पी.एन. मिश्रा एवं वनमंडलाधिकारी पश्चिम बैतूल वरुण यादव के मार्गदर्शन तथा डॉ.संदीप धुर्वे खंड चिकित्सा अधिकारी भीमपुर के सहयोग से यह शिविर सफलतापूर्वक संपादित किया जा सका। वन परिक्षेत्र अधिकारी मोहदा रविन्द्र पाटीदार ने इस सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.