Madhya Pradesh Latest News

आदिवासियों की कला विरासत बहुत समृद्ध है: केन्द्रीय मंत्री श्री दुर्गादास उइके

By, वामन पोटे

आदिवासियों की कला विरासत बहुत समृद्ध है: केन्द्रीय मंत्री श्री दुर्गादास उइके
शिल्पकार मनोनयन मेले में दिखी शिल्पकारों की कलाकृतियां
बैतूल, 10 अगस्त 2024
केंद्रीय राज्य मंत्री श्री दुर्गादास उईके ने कहा कि आदिवासी कला समृद्ध संस्कृति  और सबसे पुरानी कला का प्रतीक है। श्री उईके जेएच कॉलेज बैतूल के ऑडिटोरियम में शनिवार को एक दिवसीय शिल्पकार मनोनयन मेले के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। मेले में स्थानीय जनजातीय शिल्पी कलाकारों द्वारा अपनी कलाकृति की प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री दुर्गादास उईके, बैतूल विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल, आमला विधायक डॉ.योगेश पंडाग्रे, घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगा उईके, भैंसदेही विधायक श्री महेन्द्र सिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पवार, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, उपस्थित थे।
केन्द्रीय राज्य मंत्री, सांसद श्री दुर्गादास उइके ने कहा कि आदिवासियों की कला विरासत बहुत समृद्ध है। आदिवासी शिल्पकारों के उत्थान के लिए केन्द्र सरकार ट्राइफेड के द्वारा योजनाएं चला रही है। जिसका उद्देश्य आदिवासी शिल्पकारों को मंच प्रदान कर उनकों आर्थिक रूप से विकसित करना है। कार्यक्रम में बैतूल विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल ने केन्द्रीय मंत्री श्री उइके से निवेदन किया कि जिले में ऐसी परियोजना लाई जाए, जिससे आदिवासी समाज और इस क्षेत्र का विकास हो। ट्राईफेड, जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार से जुडकर उनकी आमदनी विपणन के माध्यम से बढ़ाया जाएगा।
जिले के शिल्पकार ट्राइफेड से जुडकर हुए लाभान्वित
क्षेत्रीय प्रबंधक ट्रायफेड श्री अजीत कुमार भगत ने बताया कि जनजाति शिल्पकारों द्वारा निर्मित शिल्पियों जैसे धातुकला, कपड़ा पेंटिंग, ट्रायवल ज्वेलरी आदि को शिल्पकारों से खरीदकर ट्राइब्स इंडिया दुकान के द्वारा विपणन कर जनजाति वर्ग के लोगों की आय बढ़ाने का उद्देश्य हैं। श्री भगत ने बताया कि ट्राईफेड जनजातीय शिल्पकारों को अधिक लाभ दिलाने हेतु समय-समय पर आदि महोत्सव, आदि बाजार, आदि चित्रा आदि मेले लगाकर सामान की बिक्री का अवसर प्रदान किया जाता है। वर्तमान में बैतूल जिले के 50 से अधिक शिल्पकार ट्राइफेड से जुडकर लाभ प्राप्त कर रहे हैं, जिसका लाभ परिलक्षित हुआ है।
कार्यक्रम का संचालन बिक्री कार्य पालक श्री योगेश यादव एवं आभार वरिष्ठ सहायक श्री पीके रजक ने व्यक्त किया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग श्रीमती शिल्पा जैन सहित बड़ी संख्या में आदिवासी शिल्पकार, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, कलाप्रेमी मौजूद थे।

—–

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.