Madhya Pradesh Latest News

100 डायल ने बचाई वृद्ध की जान:जहर खाकर हो गया था बेहोश, अस्पताल भेजा गया

By,वामन पोटे

डायल-100 ने बचाई वृद्ध की जान:जहर खाकर हो गया था बेहोश, अस्पताल भेजा गया

बैतूल।।आत्महत्या और उसके प्रयास को रोकने बैतूल पुलिस के कार्यक्रम आसपास की एक कामयाब कोशिश आज (शुक्रवार) को भैंसदेही में देखने को मिली।जब पुलिस की डायल हैंड्रेड ने जहर खाने वाले एक वृद्ध को गांव से रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। वृद्ध की हालत अब बेहतर है।

दरअसल।आज पुलिस के राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल भोपाल को सूचना मिली की भैंसदेही के पास गांव सियार में किसी वृद्ध ने जहर खा लिया है। सूचना पर राज्य स्तरीय केंद्र ने तुरंत भैंसदेही स्थित डायल हैंड्रेड को यह इवेंट शेयर किया ।जिस पर आरक्षक नरेंद्र ढोके और पायलट अरविंद मालवीय ने बिना देरी किए डायल हैंड्रेड की फास्ट रेस्क्यू व्हीकल गांव के लिए दौड़ा दी। यह गांव भैंसदेही से 15 किमी दूर है।
वृद्ध कर रहा था उल्टियां
जिस समय एफआरवी गांव पहुंची। वृद्ध उल्टियां कर बेसुध पड़ा था। पायलट अरविंद मालवीय ने बताया की वृद्ध के जहर खाने का पता चलते ही घर वालो ने उसे नमक का घोल पिला दिया।जिससे वह उल्टियां करने लगा था। उसे तुरंत एफआरवी से सीएचसी भैंसदेही लाकर भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
वृद्ध की पत्नी की गुहार पर किया काल
गांव में पदस्थ आशा कार्यकर्ता के पुत्र निखिल ने यह काल किया था। उसे वृद्ध कालू (55) की पत्नी ने एंबुलेंस काल के लिए कहा था। लेकिन जब यह काल नही लग सका तो निखिल ने पुलिस से मदद मांगी। जो जल्द पूरी भी हुई। निखिल ने बताया की अक्सर लोग एंबुलेंस की मदद मांगने उसके पास आते है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.