ताप विद्युत गृह सारणी में कम दर पर लिए जा रहे कार्यों के ठेके 5.66 लाख का काम ले लिया 1.89 लाख में
By,वामन पोटे
ताप विद्युत गृह सारणी में कम दर पर लिए जा रहे कार्यों के ठेके
5.66 लाख का काम ले लिया 1.89 लाख में, कितनी रहेगी गुणवत्ता
सरकार जीरो टालरेंस की बात करती है। लेकिन, इसकी जमीनी हकीकत किसी से छिपी नहीं है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि विकास कार्यों में भ्रष्टाचार बढ़ता ही जा रहा है। इसमें प्रमुख भूमिका जिम्मेदार विभाग भी निभा रहे हैं। बावजूद इसके शासन द्वारा ठोस कारवाई नहीं की जा रही। इसके चलते भ्रष्टाचार बढ़ रहा है।
बैतूल / सारनी
सरकार जीरो टालरेंस की बात करती है। लेकिन, इसकी जमीनी हकीकत किसी से छिपी नहीं है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि विकास कार्यों में भ्रष्टाचार बढ़ता ही जा रहा है। इसमें प्रमुख भूमिका जिम्मेदार विभाग भी निभा रहे हैं। बावजूद इसके शासन द्वारा ठोस कारवाई नहीं की जा रही। इसके चलते भ्रष्टाचार बढ़ रहा है।
कारवाई के अभाव में ठेकेदार कुछ इस कदर निरंकुश हो गए हैं कि अब स्वीकृत दर से कम दर पर काम लेने की प्रतिस्पर्धा का प्रतिशत करीब 70 फीसदी हो गया है। इसके प्रत्यक्ष प्रमाण मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी, वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड और नगर पालिका परिषद द्वारा विकास कार्यों के लिए निकाले जा रहे टेंडर हैं।
इन टेंडरों को लेने ठेकेदारों की होड़ लगती है और स्वीकृत दर से अधिकतम कम दर पर काम लेने प्रतिस्पर्धा हो रही है। इसमें खास बात यह है कि अधिकतम कम दर पर काम लेने की ठेकेदारों ने सारी हदें पार कर दी है।
66 प्रतिशत तक कम दर पर
पॉवर प्लांट के एक के बाद एक तीन ऐसे टेंडर हैं जो ठेकेदारों ने 66.49 प्रतिशत, 57 प्रतिशत और 47 प्रतिशत कम दर पर लिए हैं। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ठेकेदार अभियंताओं को किस तरह चुनौती दे रहे हैं। इतना ही नहीं इस संपूर्ण मामले में शासन, प्रशासन मूक दर्शक बना है।
पॉवर हाउस में यह होने हैं काम
मध्य प्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी द्वारा निकाले गए टेंडर को स्वीकृत दर 67 प्रतिशत कम दर पर लिया गया है। यह कार्य शमा इंटर प्राइजेस को मिला है। ठेकेदार को वीआईपी रेस्ट हाउस पुताई करना है। ठेकेदारों का मानना है कि जितनी राशि का पेंट पुताई में लगना है। उतनी राशि में यह ठेका लिया गया है। यह ठेकेदार पॉवर प्लांट के इंजीनियर को सीधे चुनौती दे रहा है।
प्रमुख सचिव को करना चाहिए निगरानी
इसलिए इसकी निगरानी प्रमुख सचिव ऊर्जा, एमडी और चीफ इंजीनियर को स्वयं करनी चाहिए। ताकि पता चल सके कि 5 लाख 66 हजार 415 रुपए का काम 1 लाख 89 हजार 805 रुपए में कोई कैसे कर सकता है। यदि ठेकेदार इतनी कम राशि में गुणवत्तापूर्ण कार्य कर लेता है तो फिर एस्टीमेट बनाने वाले इंजीनियर अधिक राशि का एस्टीमेट बनाकर कंपनी को क्यों नुकसान पहुंचा रहे हैं।
मजदूरों का शोषण, गुणवत्ता से समझौता
स्वीकृत दर से कम दर पर काम लेकर कार्य कर रहे ठेकेदार पहले तो मजदूर को कम दिहाड़ी देकर उनका शोषण करते हैं। फिर कार्य की गुणवत्ता से समझौता करते हैं। इतना ही नहीं, विकास कार्यों में उपयोग की जाने वाली सामग्रियों की गुणवत्ता से भी समझौता करते हैं। यही वजह है कि विभिन्न विभागों द्वारा कराए जा रहे विकास कार्य चंद दिनों में ही दम तोड़ देते हैं।
गुणवत्ताहीन कार्यों का भी भुगतान
इसकी देखरेख की संपूर्ण जिम्मेदारी विभागों द्वारा अभियंताओं को दी जाती है। बावजूद इसके विकास कार्यों में उपयोग की जाने वाली सामग्री और अभियंताओं को चुनौती देने वाले ठेकेदारों के कार्यों को उसी विभाग के अभियंता अप्रूव्ड कर देते हैं। जिसके चलते गुणवत्ताहीन कार्यों का भुगतान भी आसानी से हो जाता है। यही वजह है कि ठेकेदार अभियंताओं के एस्टीमेट को सीधे चुनौती दे रहे हैं।
सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारणी के चीफ इंजीनियर वीके कैथवार ने बताया कि
स्वीकृत दर से 67, 56 और 47 प्रतिशत कम दर पर काम लेने की जानकारी है। ठेकेदार गुणवत्ता के साथ इतनी कम दर पर कैसे काम करेंगे। यह जांच का विषय है। कार्य की गुणवत्ता से समझौता नहीं होने देंगे। इतने कम दर पर काम लेने वाले ठेकेदारों को चिन्हित किया जा रहा है।