महिला सुरक्षा पर उठी आवाज, युवा कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस, प्रदर्शन से सरकार को चेताया
By,वामन पोटे
महिला सुरक्षा पर उठी आवाज, युवा कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस, प्रदर्शन से सरकार को चेताया
बैतूल। प्रदेश में बेटियों की सुरक्षा को लेकर उठ रही चिंताओं के बीच, मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस ने 5 अक्टूबर को सभी जिलों में मशाल जुलूस का आयोजन किया। इसी कड़ी में बैतूल में भी युवा कांग्रेस ने सरकार को महिला सुरक्षा के मुद्दे पर चेतावनी देने के लिए एक मशाल जुलूस निकाला। यह जुलूस अंबेडकर चौक से शुरू होकर कोठी बाजार होते हुए लल्ली चौक तक निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय जनता भी शामिल हुई।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हेमंत वागद्रे के नेतृत्व में इस मशाल जुलूस का आयोजन हुआ। उन्होंने कहा कि यह जुलूस प्रदेश में बेटियों की सुरक्षा के प्रति सरकार को जागरूक करने का एक प्रयास है। इस जुलूस में आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण गोठी और नवनीत मालवीय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
सरकार से बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग
कार्यक्रम में उपस्थित सभी नेताओं ने एक स्वर में प्रदेश सरकार से बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। हेमंत वागद्रे ने कहा कि प्रदेश में बढ़ते महिला अपराधों के मामले चिंताजनक हैं और सरकार को इस दिशा में ठोस कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकार की उदासीनता के कारण महिला सुरक्षा का मुद्दा लगातार उपेक्षित हो रहा है, जिससे आम जनता में असंतोष बढ़ता जा रहा है।
रामू टेकाम ने कहा कि आदिवासी समुदाय की बेटियों की सुरक्षा को लेकर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है। प्रदेश सरकार को महिला सुरक्षा पर अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा। मशाल जुलूस में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भी भाग लिया, जिन्होंने महिला सुरक्षा के समर्थन में अपनी आवाज उठाई। जुलूस के दौरान पूरे रास्ते भर महिला सुरक्षा और न्याय की मांग करते हुए नारों की गूंज सुनाई दी। आम जनता के साथ मिलकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शांति और अनुशासन के साथ अपना प्रदर्शन किया।
जुलूस अंबेडकर चौक से शुरू होकर कोठी बाजार होते हुए लल्ली चौक पर समाप्त हुआ। कार्यक्रम के अंत में हेमंत वागद्रे ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि यह जुलूस केवल शुरुआत है, और अगर सरकार ने महिला सुरक्षा के मुद्दे को हल्के में लिया, तो कांग्रेस आने वाले समय में और भी बड़े आंदोलनों का आयोजन करेगी। इस अवसर पर हेमंत वागद्रे, रामू टेकाम समेतअन्य कांग्रेस नेता और स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें