अपर कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं
बैतूल 8 अक्टूबर 2024
अपर कलेक्टर श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव ने मंगलवार को जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनीं और विभागीय अधिकारियों को आवेदनों के समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में 103 आवेदकों की समस्याएं सुनी गईं। इस अवसर पर अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
बैतूल तहसील के ग्राम सेलगांव निवासी श्रीमती रक्षा सोनी ने जनसुनवाई में आवेदन के माध्यम से सेलगांव सरपंच एवं सचिव द्वारा गरीबी रेखा का राशन कार्ड नहीं बनाए जाने की शिकायत की। प्राप्त आवेदन पर एडीएम श्री श्रीवास्तव ने बैतूल तहसीलदार को प्रकरण की जांच किए जाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में आमला तहसील के ग्राम हरदोली निवासी श्रीमती चेपा टेकाम द्वारा हरदोली में अनावेदक द्वारा किए गए अवैध कब्जे को हटाए जाने के आवेदन पर एडीएम श्री श्रीवास्तव ने आमला तहसीलदार को विधि अनुरूप कार्रवाई किए जाने के निर्देश प्रदान किए। ग्राम खेड़ीसांवलीगढ़ निवासी दमयंती बघेल ने भारतीय स्टेट बैंक सिविल लाईन के मैनेजर द्वारा व्यवसाय के लिए मुद्रा लोन नहीं दिए जाने की शिकायत की। प्राप्त आवेदन पर एडीएम ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार आवेदिका महिला को पात्रता के आधार पर बैंक से लोन दिए जाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में शाहपुर जनपद पंचायत के ग्राम ढोढरामऊ निवासी ओझा कुमार काजले ने विवाह पंजीयन का प्रमाण पत्र प्रदान नहीं किए जाने संबंधी आवेदन दिया। प्राप्त आवेदन पर एडीएम श्री श्रीवास्तव ने जिला पंचायत शाहपुर के सीईओ को नियमानुसार कार्रवाई किए जाने के निर्देश प्रदान किए। बैतूल तहसील के ग्राम भोगीतेड़ा निवासी सुधीर पंवार के सत्कार मोटर्स प्राईवेट लिमिटेड द्वारा वेतन नहीं दिए जाने के आवेदन पर एडीएम श्री श्रीवास्तव ने श्रम विभाग के संबंधित अधिकारी को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए।
एडीएम श्री श्रीवास्तव ने अधिकारियों को नशा मुक्ति संबंधी शपथ दिलाई
बैतूल 8 अक्टूबर 2024
नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एडीएम श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव ने अधिकारी, कर्मचारियों को मद्यपान निषेध व नशा मुक्ति संबंधी शपथ दिलाई। इस दौरान एडीएम श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव ने कहा कि सभी विभाग जन जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। उल्लेखनीय है कि सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण संचालनालय म.प्र.भोपाल के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक मद्य निषेध सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत मद्य निषेध के लिए जागरूकता कार्यक्रम जन अभियान परिषद, ग्रामीण आजीविका मिशन, शिक्षा, उच्च शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, पुलिस सहित अन्य विभागों के सहयोग के साथ-साथ अशासकीय संस्थाओं, गायत्री परिवार ग्रामीण स्वावलंबी समितियों के समन्वय से नशा मुक्ति संबंधी गतिविधियां जिले में आयोजित की जा रही हैं।