वनग्राम साकली की चौपाल में संभागायुक्त श्री तिवारी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी
बैतूल25अक्टूबर 2024
नर्मदा पुरम संभाग के आयुक्त श्री के जी तिवारी ने शुक्रवार को भैंसदेही विकासखंड के वनग्राम साकली में चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। ग्राम चौपाल आयोजन से पहले आयुक्त श्री तिवारी ने वन ग्राम साकली में गत दिनों हुई पेड़ों की अवैध कटाई स्थल का औचक निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए। ग्राम चौपाल में आयुक्त श्री तिवारी ने ग्राम में हो रही पेड़ों की अवैध कटाई को रोकने के लिए ग्रामीणों को सहयोग करने की समझाइश दी। इस दौरान आयुक्त श्री तिवारी ने ग्रामीणों को शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने इस अवसर पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन, एसडीएम भैंसदेही, तहसीलदार भैंसदेही सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बीएसएनएल टावर को चालू करने के दिए निर्देश
साकली ग्राम चौपाल में ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नही मिलने की शिकायत की। आयुक्त श्री तिवारी ने संबंधित अधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ग्रामीण को मिले इसके लिए निर्देश दिए। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में नेटवर्क की समस्या बनी रहती है। गांव में बीएसएनल का टावर लगा हुआ तो है, लेकिन अभी तक चालू नहीं हुआ। इस संबंध में आयुक्त श्री तिवारी ने कलेक्टर को बीएसएनएल टावर को चालू करने के निर्देश दिए। खोमई पंचायत के उप सरपंच ने ग्राम चौपाल में बताया कि ग्राम में स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के मैनेजर द्वारा ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार और बैंक में लेनदेन बंद रखा जाता है। इसके अलावा केवायसी में आ रही परेशानियों से अवगत कराया, जिस पर आयुक्त श्री तिवारी ने भैंसदेही एसडीएम को ग्रामीणों की समस्या के निराकरण के संबंध में निर्देश दिए। चौपाल में ग्रामीणों ने बताया कि प्राइमरी स्कूल की बिल्डिंग वर्तमान में जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है। आयुक्त श्री तिवारी ने एसडीएम, बीआरसी को भवन का निरीक्षण करने और नए भवन का प्रस्ताव तैयार कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा ग्रामीणों ने फसल नुकसानी का मुआवजा नहीं मिलने की शिकायत की जिस पर आयुक्त श्री तिवारी ने फॉरेस्ट गार्ड और पटवारी को निरीक्षण कर पात्र किसानों की सूची बनाने के निर्देश दिए। ग्रामीण द्वारा गांव में वोल्टेज की समस्या बताए जाने पर आयुक्त श्री तिवारी ने ग्राम में एडिशन ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
खनिज का अवैध उत्खनन और परिवहन करने वालों
के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी
बैतूल 25अक्टूबर 2024
कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा जिले में लगातार गौण खनिजों गिट्टी, रेत एवं मुरूम के अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने की कार्यवाही की जा रही है। जिला खनिज अधिकारी श्री मनीष पालेवार ने बताया कि 10 से 25 अक्टूबर 2024 तक खनिजों के अवैध परिवहन के मामलों में कार्यवाही करते हुए गिटटी के 3, रेत के 2 एवं मुरूम का 1 इस प्रकार कुल 6 वाहन जप्त कर खनिज नियमों के तहत प्रकरण दर्ज किये गये हैं। खनि निरीक्षक श्री वीरेन्द्र वशिष्ठ द्वारा खनिज अमला के साथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जांच करते हुए 10 अक्टूबर को गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर ट्रैक्टर क्रमांक एमएच 12 ईबी 7510 को मिलानपुर बैतूल के पास जप्त कर प्रकरण दर्ज कर खनिज नियमों के तहत कार्यवाही की गई।
सूखाढाना घोड़ाडोंगरी के पास 21 अक्टूबर को गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए डम्पर क्रमांक एमपी 48 एच 1350 को जप्त कर खनिज नियमों के तहत कार्यवाही की गई। झल्लार भैंसदेही क्षेत्र में 22 अक्टूबर को खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 48 एए 3783 को जप्त कर खनिज नियमों के तहत कार्यवाही की गई। सारणी से 23 अक्टूबर को एक ट्रैक्टर को खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुए पाये जाने पर खनिज नियमों के तहत कार्यवाही की गई। कोसमी बैतूल से 24 अक्टूबर को डम्पर क्रमांक आरजे 7 जीबी 7365 को खनिज मुरूम का अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर जप्त कर खनिज नियमों के तहत कार्यवाही की गई। इसी तरह ग्राम चिखलीखुर्द मुलताई क्षेत्र से 25 अक्टूबर को खनिज गिटटी का अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर डम्पर क्रमांक एमपी 48 एच 1546 को जप्त कर खनिज नियमों के तहत कार्यवाही की गई। खनिज प्रशासन श्री पालेवार ने बताया कि उक्त जप्त शुदा वाहनों पर मध्य प्रदेश (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण) नियम 2022 के प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।
खाद्य विभाग ने लिए 24 सैंपल
बैतूल 25 अक्टूबर 2024
कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जिले में खाद्य पदार्थों का विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों से सैंपल लिए जाने की कार्रवाई की जा रही है। अभियान के तहत अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन श्री शैलेंद्र बड़ोनिया के मार्गदर्शन में शुक्रवार को राजस्व एवं खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई की। अनुविभागीय अधिकारी बैतूल श्री राजीव कहार के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री संदीप पाटिल ने टीम के साथ बैतूल में स्थित होटल तथा दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्रतिष्ठानों, दुकानों के लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की भी जांच की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने निरीक्षण में संचालकों को रख-रखाव की समझाइश दी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री पाटिल ने बैतूल की मिठाई दुकान से मिठाई के 6, खोवा के 2, गजक के 4 व नमकीन के 4 इस प्रकार कुल 16 सैंपल लिए गए। तहसीलदार चिचोली के नेतृत्व में चिचोली से खाद्य सुरक्षा अधिकारी शशि भारतीय द्वारा 8 नमूने लिए गए। लिए गए सैंपल खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे जाएंगे तथा जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।