बैतूल की वीराओं का दुबई में अंतरराष्ट्रीय मंच पर सम्मान महावीर इंटरनेशनल सम्मेलन में पेश की सेवा की मिसाल
By,वामन पोटे
बैतूल की वीराओं का दुबई में अंतरराष्ट्रीय मंच पर सम्मान
महावीर इंटरनेशनल सम्मेलन में पेश की सेवा की मिसाल
बैतूल। महावीर इंटरनेशनल संकल्प की 12 वीराओं ने हाल ही में दुबई में आयोजित अमुधा चतुर्थ वीरा सम्मेलन में शामिल होकर भारत का गौरव बढ़ाया। वीरा सरला तातेड़ , वीरा पूनम मेहता, पिंकी पगारिया, राजुल शाह, हंसा शाह, साधना गोठी, मंगला गोठी, खुशबू शाह, मीनाक्षी शुक्ला, मानसी शुक्ला, प्रतिभा लुहाड़िया, विजया लुहाड़िया जब लौटकर भारत पहुंची तो इनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस सम्मेलन में देशभर की 125 वीराओं ने पीड़ित मानवता की सेवा का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।
महावीर इंटरनेशनल का यह आयोजन दुबई के प्रतिष्ठित इंडिया क्लब में हुआ संस्था की मीडिया पर्सन वीरा वंदना पगारिया ने बताया कि इसमें महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष वीर अनिल जैन, यूएई डीपीएस एकेडेमी के चेयरमैन दिनेश कोठारी और अजमान फ्री ज़ोन के एचई इस्माइल अल नकी जैसी महान हस्तियों ने शिरकत की। सम्मेलन में विभिन्न देशों से आए गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति से इस आयोजन को गरिमा और वैश्विक पहचान मिली। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने महावीर इंटरनेशनल द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की जमकर सराहना की। इस अवसर पर वीरा प्रतिभा लुहाड़िया और वीरा सरला तातेड़ को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
सेवा कार्यों को विदेशों तक पहुचाने का संकल्प
अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष वीर अनिल जैन ने महावीर इंटरनेशनल के सेवा कार्यों की जानकारी दी, ताकि विदेशों में बसे भारतीय और अन्य समुदाय के लोग इन सेवाभावना से प्रेरित होकर जुड़े रह सकें। वीर अनिल जैन ने कहा, महिलाए अपने आप में सशक्त हैं और इस संगठन का 50वां स्वर्ण जयंती वर्ष का उत्सव सिर्फ वीराओं द्वारा दुबई में मनाना इस बात का प्रतीक है कि अब उन्हें पंख मिल चुके हैं और वे हर ऊचाई तक पहुचने के लिए तैयार हैं।
सम्मेलन में बैतूल की वीराओं का विशेष योगदान
सम्मेलन में बैतूल की वीराओं ने अपनी सेवा की भावना और समाज के प्रति अपने समर्पण का परिचय दिया।
इस अवसर पर डीपीएस अकैडमी यूएई के चेयर पर्सन दिनेश कोठारी, काउंसिल पासपोर्ट सीजेआई दुबई के सुनील कुमार, संस्थापक निदेशक डॉक्टर केसर सिंह कोठारी, आईओसी मध्य पूर्व दुबई के प्रबंध निदेशक सचिन शर्मा, और एमजीटी समूह के अध्यक्ष अशोक पुरी जैसे दिग्गजों ने अपने विचार साझा किए। दुबई के मिसेज़ यूएई इंटरनेशनल 2022 और मिसेज़ यूएई एलीमेंट्स 2022 ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
वीरा डॉक्टर रश्मि सारस्वत के नेतृत्व में सफल हुआ आयोजन
अंतरराष्ट्रीय निदेशक वीरा डॉक्टर रश्मि सारस्वत और सहनिदेशक वीरा अलका जी के कुशल नेतृत्व में सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें सभी वीराओं को विशेष सम्मान प्रदान किया गया। सम्मेलन के दौरान महावीर इंटरनेशनल के कार्यों की सराहना की गई, जो सेवा के क्षेत्र में एक प्रेरणा के रूप में उभरकर सामने आ रहा है।
बैतूल की वीराओं ने दुबई के इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारतीय सेवा भावना और संस्कृति का प्रतीक बनकर देश और समाज का मान बढ़ाया है।
यह भी पढ़ें