Madhya Pradesh Latest News

300 शिक्षक-शिक्षिकाओं को दी शैक्षणिक कार्याे में एआई के उपयोग की जानकारी आरडी पब्लिक स्कूल में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कार्यशाला आयोजित

By,वामन पोटे

300 शिक्षक-शिक्षिकाओं को दी शैक्षणिक कार्याे में एआई के उपयोग की जानकारी
आरडी पब्लिक स्कूल में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कार्यशाला आयोजित
बैतूल। उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थान आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों को क्वालिटी एजुकेशन देने के लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा यहां कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं के कौशल उन्नयन के लिए समय-समय पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाते है। ट्रेनिंग कैम्प में विषय विशेषज्ञों द्वारा शिक्षक-शिक्षिकाओं को शिक्षण की अत्याधुनिक तकनीकि से अवगत कराते है। आरडी पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल के मार्गदर्शन में शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की कार्यशाला का आयोजन किया गया। किप्स पब्लिकेशन द्वारा आयोजित कार्यशाला में आरडी पब्लिक स्कूल के लगभग तीन सौ शिक्षक-शिक्षिकाओं ने 21वीं सदी की शिक्षा प्रणाली में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करने के गुर सीखें।
एआई के वेब-मोबाईल बेस्ड प्लेटफार्म के उपयोग की दी जानकारी
आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल में किप्स पब्लिकेशन द्वारा आयोजित आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन सुश्री आशिया साहिन ने प्राचार्य सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं को एआई के वेब एवं मोबाईल बेस्ड प्लेटफार्म का उपयोग कर विद्यार्थियो को किस तरह से उन्नत और बेहतर शिक्षा दी जाए इसकी प्रायोगिक रूप से विस्तार से जानकारी दी गई।
रिसोर्स पर्सन सुश्री आशिया साहिन ने एआई के विभिन्न प्लेटफार्म-मैजिक स्कूल, गामा, चेट जीपीटी, कोपायलट, सुनो एआई, नैटिकन एआई, मैपिफाई एआई, माइंडमैट की विस्तार से जानकारी देकर शिक्षक-शिक्षिकाओं से कहा कि वे शैक्षणिक कार्याे में आर्टिफिशयल इंटेलीजेस का उपयोग आवश्यक रूप से करें। शैक्षणिक क्षेत्र में एआई तकनीकि का प्रशिक्षण लेकर शिक्षक-शिक्षिकाएं खासे उत्साहित नजर आये। एआई वर्कशॉप के आयोजन के लिए सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने आरडी पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल का आभार व्यक्त कर रिसोर्स पर्सन सुश्री आशिया साहिन को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.