आर.डी. स्कूल के छात्र ने राष्ट्रीय स्तर पर लहराया सफलता का परचम म.प्र. का प्रतिनिधित्व कर स्केटिंग में हासिल किया सिल्वर मेडल
By, वामन पोटे
आर.डी. स्कूल के छात्र साहिल ने राष्ट्रीय स्तर पर लहराया सफलता का परचम
म.प्र. का प्रतिनिधित्व कर स्केटिंग में हासिल किया सिल्वर मेडल
पांचवी बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हुए चयनित
बैतूल। उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थान आर.डी.पब्लिक स्कूल बैतूल में विद्यार्थियों को क्वालिटी एजुकेशन देने के साथ ही अन्य विधाओं में भी निपुण किया जा रहा है। परिणाम स्वरूप यहां अध्ययनरत छात्र-छात्राएं शिक्षा के साथ ही खेलकूद सहित अन्य क्षेत्रो में राष्ट्रीय स्तर पर सफलता का परचम लहरा रहे है। आर.डी.पब्लिक स्कूल की फाउन्डर, डायरेक्टर श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को उत्कृष्ट खेल सुविधाएं मिलने के साथ ही विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण दिया जाता है। जिसके सुखद परिणाम सामने आ रहे है। सीबीएसई द्वारा 23 से 27 अक्टूबर तक कर्नाटक राज्य के बेलगाम में आयोजित राष्ट्रीय खेल स्पर्धा में अंडर 19 आयु वर्ग में आर.डी. पब्लिक स्कूल बैतूल के कक्षा 12वीं वाणिज्य संकाय के छात्र साहिल सोनी ने स्केटिंग में सेकेण्ड पोजीशन पर आकर सिल्वर मेडल हासिल किया। राष्ट्रीय स्तर पर सफलता का परचम लहराकर बैतूल जिले का नाम रौशन करने वाले आर.डी. पब्लिक स्कूल के छात्र साहिल ने राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। यह पांचवा मौका था जब साहिल नेशनल लेवल पर स्केटिंग खेल के लिए चयनित हुए।
ढोल ढमाको से किया स्वागत
राष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर मेडल हासिल कर बैतूल जिले का नाम रौशन करने वाले छात्र साहिल सोनी का आर.डी.पब्लिक स्कूल परिवार ने ढोल ढमाको से स्वागत किया। स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में शाला परिवार ने साहिल सहित उसके पिता अनिल सोनी और माता श्रीमति दुर्गा सोनी को सम्मानित कर उत्कृष्ट सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। आर.डी.पब्लिक स्कूल के प्राचार्य, कोच श्रीमती अंजली साहू सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट सफलता हासिल करने वाले साहिल सोनी को शुभकामनाएं दी।
साहिल की सफलता से ले प्रेरणा-ऋतु खण्डेलवाल
सीबीएसई द्वारा कर्नाटक के बेलगाम में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की खेल स्पर्धा में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए सिल्वर मेडल हासिल कर राष्ट्रीय स्तर पर बैतूल जिले का नाम रोशन करने वाले प्रतिभावान छात्र साहिल सोनी को आर.डी. पब्लिक स्कूल बैतूल की फाउन्डर-डायरेक्टर श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल ने उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि साहिल ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर उत्कृष्ट सफलता हासिल की है। विद्यार्थियों को साहिल की सफलता से प्रेरणा लेना चाहिए। श्रीमती खण्डेलवाल ने कहा कि हमारा लक्ष्य हर क्षेत्र में विद्यार्थियों का चहुमुखी विकास कर उज्जवल भविष्य का निर्माण करना है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए शाला प्रबंधन सहित समूचा स्टॉफ सतत मिशन मोड में काम कर रहा है।