Madhya Pradesh Latest News

 “रन फॉर यूनिटी” को विधायक श्री खंडेलवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

By ,वामन पोटे

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्‍म दिवस के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन

—–
 “रन फॉर यूनिटी” को विधायक श्री खंडेलवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
—-
बैतूल 29 अक्टूबर,2024/लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्‍म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने के लिए शासन से प्राप्त निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं खेल और युवा कल्‍याण विभाग के समन्वय से 29 अक्टूबर को प्रात: 7:00 बजे से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हुआ। स्‍थानीय मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम पर श्रीमती पूजा कुरील जिला खेल और युवा कल्‍याण अधिकारी के समन्वय से ‘’रन फॉर यूनिटी का आयोजन हुआ,जिसमें मुख्य अतिथि विधायक विधानसभा क्षेत्र बैतूल श्री हेमन्‍त खण्डेलवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं अन्य समाजसेवी, भूतपूर्व सैनिक, अतिथियों के साथ सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर दीप प्रज्‍ज‍वलित कर किया गया। विधायक श्री खण्‍डेलवाल नें सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को एक करने के लिए किये गये कार्यो का विवेचना की सरदार पटेल को याद करके हम उनके संघर्षों को याद
किया।
श्री खंडेलवाल नें सरदार पटेल द्वारा भारत की एकता के लिए किये गये संघर्षों से अवगत कराया एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भी याद करते हुए युवाओं को सरदार पटेल से प्रेरणा लेने हेतु प्रोत्साहित किया। श्री खंडेलवाल  नें उपस्थिति सभी अतिथियों खिलाडियों , वरिष्‍ठ खिलाडियों , कार्यालय स्‍टॉफ को बधाई दी।
विधायक श्री खंडेलवाल द्वारा एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एकता दौड़ शहर के मुख्य मार्गो से होकर मेजर ध्यानचंद हाकी स्टेडियम पर समाप्त हुई । कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन श्री राम नारायण शुक्ला नें किया।
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित गतिविधियों के सफल आयोजन में श्री प्रदीप खंडेलवाल,अध्यक्ष सीए एसोसिएशन, श्री महेश गुंजेले, श्री सुशील उदयपुरे, श्री धनंजय सिंह ठाकुर, नेहरू युवा केन्‍द्र( माय भारत) श्री अशोक रघुवंशी, श्री गजेन्‍द्र केन प्रभारी यातायात थाना बैतूल उपस्थित रहे। विभाग की ओर से समस्त प्रशिक्षक एवं युवा समन्‍वयकों एवं कार्यालय स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। श्रीमती पूजा कुरील जिला खेल अधिकारी द्वारा एकता दिवस पर एकता की शपथ दिलाई गई।

मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन हुआ


दावे-आपत्तियां 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर 2024 तक प्राप्त की जायेंगी


पुनरीक्षण के संबंध में 9 एवं 10 नवम्बर तथा 16 एवं 17 नवम्बर को विशेष कैम्प आयोजित


दावे-आपत्तियों का निराकरण 24 दिसम्बर 2024 तक किया जायेगा


अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी 2025 को किया जायेगा


कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने राजनैतिक दलों और मीडिया प्रतिनिधियों को दी जानकारी


बैतूल 29 अक्टूबर, 2024
कलेक्टर बैतूल श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिये विस्तृत कार्यक्रम जारी किया गया है। मतदाता सूची के पुनरीक्षण से जुड़ी गतिविधियों के तय कार्यक्रम के अनुसार एग्जाई प्रारूप में मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 29 अक्टूबर 2024 को किया जा रहा है।  कलेक्टर श्री सूर्यवंशी मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित राजनैतिक दलों और मीडिया प्रतिनिधियों की बैठक को सम्बोधित कर रहें थे। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी बैतूल श्री मकसूद अहमद, श्री कैलाश धोटे , श्री पवन यादव, श्री हेमंत पगारिया, श्री देवेन्द्र वाघ, श्री शैलेश कुमार वाईकर, श्री जी आर पटेल , श्री जादोराव सूर्यवंशी, सहित अन्य प्रतिनिधि एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहें। बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रारूप मतदाता सूची की प्रतियां वितरित की। बैठक के उपरांत कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ईवीएम वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण भी किया।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बताया कि प्रारूप मतदाता सूची पर दावे-आपत्तियां 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर 2024 तक प्राप्त की जायेंगी। पुनरीक्षण के संबंध में 9 एवं 10 नवम्बर तथा 16 एवं 17 नवम्बर को विशेष कैम्प आयोजित किये जायेंगे। प्राप्त दावे-आपत्तियों का निराकरण 24 दिसम्बर 2024 तक किया जायेगा। एक जनवरी 2025 तक मतदाता सूची के डाटाबेस को अपडेट कर परिशिष्टों का मुद्रण किया जायेगा। इसके बाद 6 जनवरी 2025 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा।
एक जनवरी को 18 साल की आयु पूरी करने वाले युवा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने करें आवेदन
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बताया कि जो युवा 1 जनवरी 2025 को 18 साल की आयु पूरी कर रहे हैं, वे मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए अग्रिम रूप से आवेदन कर सकते हैं। नये मतदाताओं का वोटर आईडी कार्ड स्पीड पोस्ट के जरिये आसानी से उनके घर तक पहुंच जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार की नि:शुल्क सुविधाएं प्रदान की गई हैं। ऑनलाइन आवेदन वोटर हेल्पलाइन एप और https://voters.eci.gov.in/ के माध्यम से किया जा सकता है। ऑफलाइन आवेदन के लिए बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) से संपर्क किया जा सकता है। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के संबंध में किसी भी प्रकार की शंका या जानकारी के लिये निर्वाचन हेल्पलाईन के टोल फ्री नं.- 1950 में कार्यालयीन समय पर कॉल करके समाधान प्राप्त किया जा सकता है।
जिले में 1237251 मतदाता
प्रारूप मतदाता सूची में बैतूल जिले की पांचों विधानसभा में कुल 1237251 मतदाता हैं। जिसमे 626667 पुरुष,610563 महिला एवं 21 अन्य शामिल हैं।  विधानसभा मुलताई में कुल 232931 मतदाता है, जिसमें 118882 पुरुष,113563 महिला और 6 अन्य शामिल हैं। इसी प्रकार आमला में कुल 216369 जिसमें 109422 पुरुष , 106946 महिला और 1 अन्य , विधानसभा भैंसदेही में 265623 मतदाता जिसमें 134759 पुरुष, 130864 महिला, बैतूल विधानसभा में  258052 मतदाता हैं, जिसमें 130424 पुरुष और 127619 महिला तथा 9  और घोड़ाडोंगरी में कुल 264816 मतदाता हैं, जिनमें 133240 पुरुष,131571 महिला एवं 5 अन्य शामिल हैं।
जिले की पांचों विधानसभा में कुल 1593 मतदान केंद्र
जिले की पांचों विधानसभा में कुल 1593 मतदान केंद्र हैं,  जिसमे विधानसभा मुलताई में 296 मतदान केंद्र, आमला में 276 मतदान केंद्र, भैंसदेही में 347 मतदान केंद्र हैं।  बैतूल में 2 और घोड़ाडोंगरी में 10 मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई हैं। जिससे अब बैतूल में 299 और घोड़ाडोंगरी में 375 मतदान केंद्र हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.