Madhya Pradesh Latest News

“वोकल फॉर लोकल” को प्रोत्साहित करते हुए कलेक्टर श्री सूर्यवंशी सहित —–   अधिकारियों ने पथ विक्रेताओं से की दीपावली पर्व की खरीदारी

By,वामन पोटे

“वोकल फॉर लोकल” को प्रोत्साहित करते हुए कलेक्टर श्री सूर्यवंशी सहित

—–

अधिकारियों ने पथ विक्रेताओं से की दीपावली पर्व की खरीदारी

—–
अधिकारियों ने मिट्टी के दीपक, मूर्तियां, साज सज्जा एवं पूजन की सामग्रियां खरीदी

—–
बैतूल 29 अक्टूबर, 2024
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशानुरूप “वोकल फॉर लोकल” को प्रोत्साहित करते हुए बैतूल कलेक्टर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी ने मंगलवार सायं विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैतूल नगर के नेहरू पार्क पहुंचकर यहां पथ विक्रेताओं से धनतेरस एवं दीपावली पर्व के लिए जमकर खरीदारी की।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने पथ विक्रेताओं से चर्चा कर उनकी कुशल क्षेम पूछी। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि सभी व्यक्ति आनंद और उत्साह से दीपावली का पर्व मनाएं। ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में पथ विक्रेताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसका नगर पालिका, जनपद एवं अन्य अधिकारी ध्यान रखें। इस दौरान पथ विक्रेताओं ने बाजार शुल्क से मुक्ति दिलाने पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और जिला प्रशासन का आभार माना।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन , वन मंडल अधिकारी श्री वरुण यादव, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, सहायक आयुक्त जनजाति कार्यविभाग, मुख्य नगरपालिका अधिकारी , महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र सहित अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने खरीदारी की।  अधिकारियों ने पथ विक्रेताओं से मिट्टी के दीपक, मां लक्ष्मी की प्रतिमा, साज सज्जा एवं पूजन की अन्य सामग्रियां खरीदी।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बताया कि दीपावली पर्व के लिए जिले के ग्रामीणों एवं माटीकला शिल्पियों द्वारा मिटटी के दिये (दीपक) बनाये जाते हैं तथा इन्हें इस त्योहार पर विक्रय हेतु बाजारों एवं हाटों में लाया जाता है। मिटटी के दीपक पर्यावरण की दृष्टि से उपयुक्त होने के साथ-साथ स्थानीय उत्पाद लोकल शिल्प आर्ट भी हैं जिन्हें प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। अतः स्थानीय/देशी रूप से निर्मित उक्त मिटटी के दीपक विक्रय करने के लिए आने वाले कलाकारों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका पूर्ण रूप से ध्यान रखा जायेगा तथा नगर पालिका/नगर पंचायत/ग्रामीण क्षेत्र के स्थानीय हाट बाजारों में इनसे स्थानीय निकाय द्वारा लिए जाने वाले बाजार कर की वसूली न की जाए, इसके आदेश भी जारी किए गए।

पीएमजेयूजीए योजना का लाभ मिलेगा जनजातीय बाहुल्य ग्रामों में

—–
मोबाइल मेडिकल यूनिट से गांव में ही मिलेगी इलाज की सुविधा

—–
बैतूल 29 अक्टूबर, 2024
जनजातीय वर्ग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौगात दी है। जनजातीय बाहुल्य गांव में अब बेहतर बुनियादी सुविधाएं देने के लिए प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान (पीएमजेयूजीए) योजना शुरू की जा रही है। योजना को लेकर बैतूल सीएमएचओ डॉ रविकांत ऊईके ने बताया कि प्रधानमंत्री जनजाति उन्नत ग्राम अभियान बैतूल में भी शुरू हो रहा है। इसमें लगभग 550 उन गांवों को शामिल किया जाएगा जो जनजाति बाहुल्य हैं। यह योजना भारत के आदिवासी बाहुल्य जिलों में लागू की जाएगी, जिसका उद्देश्य जनजातीय गांवों में बुनियादी सुविधाओं में सुधार करना है।
डॉ रविकांत उईके ने योजना के प्रमुख उद्देश्यों को लेकर बताया कि इसमें अन्य विभागों की योजना के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को भी शामिल किया गया है,जिसमें सिकल सेल एनीमिया जैसी गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए विशेष स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना की जाएगी। जनजातीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य देखभाल को बेहतर बनाने के लिए 10 मोबाइल मेडिकल यूनिट लॉन्च की जाएंगी, जो बैतूल जिले के विकासखंड स्तर पर उपलब्ध रहेंगी। मोबाइल मेडिकल यूनिट जरूरत पड़ने पर जनजाति बाहुल्य गांव में पहुंचकर मरीज का इलाज करने और उन्हें अस्पताल पहुंचने में मदद करेगी। इसके साथ ही जनजाति वर्ग के लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिलाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। यह अभियान जनजातीय समुदायों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने और उनके विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें।

नवम आयुर्वेद दिवस धन्वंतरि जयंती के रूप में सफलतापूर्वक मनाया गया
बैतूल 29 अक्टूबर, 2024
राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत संचालनालय आयुष मध्यप्रदेश भोपाल के आदेशानुसार जिला बैतूल कलेक्टर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में जिला आयुष अधिकारी बैतूल डॉक्टर योगेश चौकीकर के निर्देशन में आयुष विभाग जिला बैतूल द्वारा शासकीय आयुर्वेद जिला चिकित्सालय टिकारी बैतूल में 29 अक्टूबर को नवम् आयुर्वेद दिवस मनाया गया, इस अवसर पर निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन कर आयुर्वेद पद्धति से औषधीयों का वितरण किया गया।
शिविर का प्रारंभ नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती पार्वती बारस्कर, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री महेश राठौर, कृष्णपुरा वार्ड पार्षद श्री तरुण ठाकरे की उपस्थिति में किया गया। शिविर में विभिन्न रोगों जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, रक्ताल्पता, वात रोग, जोड़ों के दर्द, ज्वर , त्वचा रोग ,नाक कान गले के रोग, दंत रोग इत्यादि रोगों की चिकित्सा की गई एवं औषधीयों का वितरण किया गया। शिविर में कुल 110 लाभार्थियों ने औषधीयों का लाभ प्राप्त किया। शिविर में डॉ रीना चौकीकर डॉक्टर नरेंद्र डडोरे (आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी) श्री प्रदीप भारद्वाज, श्री तुलसी कुमार, श्रीमती ललिता विश्वकर्मा, श्रीमती किरण पटने(कंपाउंडर) एवं समस्त स्टाफ ने अपनी सेवाएं दी ।
जिले की समस्त आयुष संस्थाओं में मनाया गया धन्वंतरि जयंती का त्यौहार
नवम् आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में जिले की समस्त 51 आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथी संस्थाओं में भगवान धन्वंतरि का पूजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया एवं इस शुभ अवसर पर समस्त संस्थाओं में शिविर का आयोजन कर ग्रामीण रोगियों को औषधीयों का वितरण किया गया ।जिले की समस्त संस्थाओं से कुल लाभार्थी संख्या है। शिविर में अपनी अपनी संस्थाओं के अनुसार संस्था प्रभारी ने गणमान्य नागरिकों ,सरपंच, जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य को निमंत्रण दिया एवं सभी गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में शिविर संपन्न हुआ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.