Madhya Pradesh Latest News

केंद्रीय मंत्री-बैतूल विधायक नें स्थानीय कलाकारों से खरीदे दीपक ,मूर्तियां,पूजन सामग्री    पीएम – सीएम के वोकल फॉर लोकल मिशन को बढ़ा रहे आगे

By,वामन पोटे

केंद्रीय मंत्री-बैतूल विधायक नें स्थानीय कलाकारों से खरीदे दीपक ,मूर्तियां,पूजन सामग्री
पीएम – सीएम के वोकल फॉर लोकल मिशन को बढ़ा रहे आगे
बैतल। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव के “वोकल फाॅर लोकल” मिशन को आगे बढ़ाते हुए क्षेत्रीय सांसद- केन्द्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके एवं बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल के साथ जनप्रतिनिधियों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने बुधवार सुबह कारगिल चौक बैतूल में पथ विक्रेताओं  से दीपोत्सव पर्व के लिए स्थानीय कुम्भकारों,मूर्तिकारों और कलाकारों से दीपक,मूर्तिया सहित साज सज्जा  एवं पूजन सामग्री की खरदारी की। इस दौरान केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं बैतूल विधायक नें दुकानदारों से चर्चा कर उनके हाल चाल जानेें तथा व्यवसाय  के संबंध में बातचीत भी की। केन्द्रीय मंत्री एवं बैतूल विधायक नें आम जन से अपील की कि दीपावली त्योहार के साथ हमेशा ही स्थानीय कलाकारों द्वारा निर्मित की गई वस्तुए  ही खरीदें। जिससे हमारी पुरातन कला और संस्कृति हमेशा जीवंत रहेगी तथा स्थानीय कुम्भकारों मूर्तिकारों,शिल्पियों सहित अन्य कलाकारों की आर्थिक स्थित मजबूत होगी।
केन्द्रीय राज्यमंत्री डी.डी.उइके बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल के साथ बैतूल नपा अध्यक्ष श्रीमति पार्वती बाई बारस्कर,नपाउपाध्यक्ष महेश राठौर, कोठी बाजार मंडल अध्यक्ष विक्रम वैद्य,गंज मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा सहित पार्षदों,भाजपा कार्यकर्ताओं और नागरिकों नें भी दीपावली के लिए स्थानीय कलाकारों से पूजन एवं साज सज्जा की सामग्री खरीदी।
पुरातन कला – संस्कृति रहेगी जीवंत-केन्द्रीय मंत्री
केन्द्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके नें कहा कि देश के प्रधानमंत्री वोकल फाॅर लोकल को लगातार बढ़ावा दे रहे है उनके मिशन को आगे बढ़ाते हुए सभी को ‘‘वोकल फाॅर लोकल’’ को अपनाकर स्थानीय कलाकारों, निर्माताओं द्वारा उत्पादित उत्पादों का हमेशा इस्तेमाल करना चाहिए। जिससे जन-जन में राष्ट्रवाद का भाव पैदा होनें के साथ हमारी पुरातन कला और संस्कृति जीवंत रहेगीं । उन्होनें कहा कि दीपावली सहित तीज त्योहारोें और अन्य अवसरों पर सभी स्थानीय स्तर के कलाकारों ,मूर्तिकारों, शिल्पियों द्वारा निर्मित सामग्री की खरीदी करें। जिससे स्थानीय कलाकारों की आर्थिक स्थिती भी मजबूत होगी।
हमारी मिट्टी से बने दीपक  से रौशन हो हर घर- विधायक
बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल नें कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की ‘‘वोकल फाॅर लोकल’’ की मंशा को साकार करने  के लिए जन-जन द्वारा इसको अपनाना जरूरी है। जनजागरूकता लानें के लिए जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों द्वारा दीपोत्सव पर्व पर स्थानीय कलाकारों द्वारा निर्मित पूजन-साज सज्जा सामग्री खरीदी जा रही है। उन्होनें जन-जन को संदेश दिया कि वोकल फाॅर लोकल के मंत्र से दीपावली की खुशियों  को दोगुना करनें के लिए स्थानीय कलाकारों द्वारा हमारी मिट्टी से बनाए गए दीपकों से अपनें घरों को रोशन करें जिससे स्थानीय कलाकारों के जीवन में भी रौशनी आएगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.