Madhya Pradesh Latest News

तरबूज खाने से चार बच्चों समेत 7 लोगों की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती, चल रहा उपचार

Seven people including four children deteriorated after eating watermelon, hospitalized, ongoing treatment

  • अंकित सूर्यवंशी, बैतूल

sick from eating watermelon: बैतूल जिले के मुलताई में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां पर तरबूज खाने के बाद एक ही परिवार के चार बच्चों समेत 7 लोगों की हालत बिगड़ गई। सभी को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल मुलताई में भर्ती कराया गया है। यहां उनका उपचार किया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार मुलताई के ग्राम कुकड़ी खापा में गोपाल अमरूते गुरूवार को बस स्टैंड से तरबूज खरीदकर घर ले गए थे। शुक्रवार शाम में परिवार के लोगों ने तरबूज काटकर खाया था।

Video: बैतूल का पुष्पा भाऊ, पत्नी को पीटकर बोला “मैं झुकेगा नहीं साला”

sick from eating watermelon: रात लगभग 10.30 बजे गोपाल अमरूते, उसकी पत्नी पूनमबाई (28), माँ सयाबाई (50), भांजा सचिन बारपेटे (14) निवासी धारणी, भांजी पल्लवी (11), अंजू (9) और पलक (7) को उल्टी दस्त लगने पर निजी डॉक्टर को बुलाकर सभी का इलाज कराया गया। शनिवार सुबह सचिन की हालत बिगडऩे लगी तो दोपहर में सभी लोगों को वहां से सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां सभी का उपचार जारी है।

संतरे के बगीचे में 12 साल की बालिका से रेप, मां ने दर्ज कराई रिपोर्ट

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.