Relief news: पेट्रोल 9 रूपए और डीजल 7 रूपए सस्ता, वित्त मंत्री ने दी जानकारी, सिलेंडरों पर 200 रूपए मिलेगी सब्सिडी
Petrol 9 rupees and diesel 7 rupees cheaper, Finance Minister gave information, cylinders will get subsidy of 200 rupees
देश में बढ़ती महंगाई की मार झेल रहे आम नागरिकों के लिए ये खबर राहत देने वाली है। केन्द्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी घटाने का फैसला किया है। इसके चलते अब पेट्रोल 9.50 रुपए और डीजल 7 रुपए प्रति लीटर सस्ता होगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसकी जानकारी दी है। यह आज रात 12 बजे से लागू होगा। पिछले दिनों पीएम नरेन्द्र मोदी ने लोगों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए राज्यों को एक्साइज ड्यूटी कम करने की सलाह दी थी।
उज्जवला योजना में मिलेगी 200 रूपए सब्सिडी
वित्त मंत्री ने बताया कि पीएम उज्ज्वला योजना वाले सिलेंडर पर इस साल 200 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। एक परिवार को साल में 12 सिलेंडर मिलेंगे। इसका फायदा 9 करोड़ परिवारों को मिलेगा। विदित हो कि इससे पहले, केंद्र सरकार ने 3 नवंबर 2021 को पेट्रोल पर 10 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 5 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी घटाई थी।
News Source: https://shorturl.ae/g2nXB