Madhya Pradesh Latest News

Railway Recruitment 2022: 10वीं पास के लिए रेलवे में सरकारी नौकरी का मौका, बिना परीक्षा हो रही भर्ती, जल्‍द करें आवेदन

Railway Recruitment 2022: Government job opportunity in Railways for 10th pass, recruitment without examination, apply soon

Railway Recruitment 2022: सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने 10वीं पास युवाओं के लिए बंपर भर्ती (Railway Recruitment 2022) निकाली है। रेलवे द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के विभिन्‍न ट्रेडों में अपरेंटिस के 2077 पद रिक्‍त हैं। योग्‍य और इच्छुक उम्मीदवार पदों पर आवेदन करने के लिए दक्ष‍िण पूर्व मध्‍य रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जा सकते हैं। आवेदकों को फटाफट आवेदन करना होगा, क्‍योंकि आवेदन करने की तारीख बेहद नजदीक है।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • नागपुर मंडल के लिए आवेदन की अंतिम तिथि: 3 जून 2022
  • रायपुर मंडल के लिए आवेदन की अंतिम तिथि : 24 मई 2022

पदों का विवरण

  • नागपुर मंडल के लिए पदों की संख्‍या : 1044
  • रायपुर मंडल के लिए पदों की संख्‍या : 1033

नागपुर डिवीजन रिक्तियां

  • फिटर 216
  • बढ़ई 68
  • वेल्डर 94
  • कोपा 50
  • बिजली मिस्त्री 160
  • आशुलिपिक / सचिवीय सहायक 15
  • प्लंबर 45
  • चित्रकार 64
  • वायरमैन 60
  • इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक 6
  • मैकेनिक मशीन उपकरण रखरखाव 10
  • डीजल मैकेनिक 122
  • असबाब बनानेवाला 6
  • ड्राइवर और मैकेनिक 5
  • इंजीनियर 30
  • डिजिटल फोटोग्राफर 2
  • टर्नर 22
  • दंत प्रयोगशाला तकनीशियन 5
  • अस्पताल अपशिष्ट प्रबंधन तकनीशियन 5
  • स्वास्थ्य स्वच्छता निरीक्षक 5
  • गैस कटर 15
  • आशुलिपिक (हिंदी) 15
  • केबल योजक 3
  • राजमिस्त्री 18
  • सचिवीय अभ्यास 3
  • कुल 1044 पद

रायपुर डिवीजन रिक्तियां

  • वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) 119
  • टर्नर 76
  • फिटर 198
  • बिजली मिस्त्री 154
  • आशुलिपिक (अंग्रेजी) 10
  • आशुलिपिक (हिंदी) 10
  • कॉम्प. ऑपरेशन और प्रोग सहायक 10
  • स्वास्थ्य एवं स्वच्छता निरीक्षक 17
  • इंजीनियर 30
  • मैकेनिक डीजल 30
  • मैकेनिकल फ्रिज और एयर कंडीशनर 12
  • मैकेनिक ऑटो इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स 30
  • वैगन मरम्मत की दुकान, रायपुर फिटर 140
  • वेल्डर 140
  • इंजीनियर 20
  • टर्नर 15
  • बिजली मिस्त्री 15
  • कॉम्प. ऑपरेशन और प्रोग सहायक 5
  • आशुलिपिक (हिंदी) 2
  • कुल 1033 पद

योग्‍यता मानदंड

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा पास होना अनिवार्य है।

आयु सीमा

जो भी उम्‍मीदवार 15 से 24 वर्ष के है, वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी।

चयन प्रक्रिया

इस पूरी प्रक्रिया में उम्‍मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा, इसके लिए कोई परीक्षा नहीं होगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.