सीसीटीवी: हाथ ठेले की दुकान भी नहीं छोड़ रहे चोर, तिरपाल काटकर चुरा लिए हजारों के कपड़े
CCTV: Thieves are not even leaving the hand cart shop, stole thousands of clothes by cutting tarpaulins
- वामन पोटे/अंकित सूर्यवंशी, बैतूल
बैतूल शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। पुलिस चोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई भी कर रही है, लेकिन इसके बावजूद शातिर चोर बाज नहीं आ रहे है। बीती रात शहर में हाथ ठेले पर लगी दुकान पर चोर ने हजारों रूपए के कपड़े पर हाथ साफ कर दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकान संचालक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रवीण साहू सदर क्षेत्र में पीपल चौक पर हाथठेले पर कपड़े की दुकान लगाता है। उसने पीपल चौक पर हाथठेले को तिरपाल बांधकर ढ़क दिया था। बीती रात अज्ञात चोर ने उसकी दुकान का तिरपाल काटा और कपड़े चुरा लिए। प्रवीण ने बताया कि उसकी दुकान से लगभग 12 हजार रूपए के कपड़े चोरी हुए है। यह पूरी घटना सड़क की दूसरी ओर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें साफ तौर देखा जा सकता है, कि किस प्रकार चोर हाथठेले की दुकान से चोरी कर रहा है।
फिलहाल प्रवीण की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।