Madhya Pradesh Latest News

कोविड-19: बैतूल में एक साथ मिले कोरोना के 5 मरीज, 8 पर पहुंची संख्या

Covid-19: 5 patients of corona found together in Betul, number reached 8

  • वामन पोटे/अंकित सूर्यवंशी

बैतूल में कोरोना वायरस (COVID-19): बैतूल। देश में कोरोना के नए वेरिएंट और मंकीपॉक्स से पहले ही टेंशन हैं, वहीं अब आज मंगलवार को बैतूल में एक साथ 5 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं। पहले से तीन कोरोना पॉजिटिव मौजूद है। इस प्रकार कुल आठ कोरोना के मरीज हो चुके हैं। अभी जिले में कुल 8 केस हो चुके है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिनमें 24 वर्षीय युवक इमली ढाना भीमपुर, 28 वर्षीय बेला भीमपुर निवासी युवक, 19 वर्षीय जोगली चिचोली निवासी युवती, 28 वर्षीय चूड़िया चिचोली निवासी युवक और 25 वर्षीय आँवरिया चिचोली निवासी युवक शामिल हैं।

इससे पहले से जिले में 3 एक्टिव केस मौजूद हैं। इसके चलते अब जिले में कुल एक्टिव केस 8 हो गए हैं। राहत की बात यह है कि इनमें से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है। सभी मरीज घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.