चुनावी रंजिश को लेकर भिड़े दो पक्ष, मारपीट में एक घायल, आमला थाने में दर्ज कराई एफआईआर
बैतूल,आमला ।।ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। इसके साथ ही आपसी मनमुटाव और रंजिश भी अब सामने आने लगी है। ऐसे ही एक मामले में आमला जनपद के क्षेत्र क्रमांक 12 में दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। मामले की शिकायत आमला पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 12 में गुरुवार की रात जनपद सदस्य प्रत्याशी भरत यादव एवं रमेश यादव के समर्थक आपस में उलझ पड़े। जिससे रमेश यादव का एक रिश्तेदार बुरी तरह घायल हो गया। जिसकी शिकायत आमला थाने में की गई है। शिकायत में उल्लेख किया गया है कि शिकायतकर्ता कृष्णा यादव पिता नारायण यादव के रिश्ते में बड़े पापा रमेश यादव जनपद सद्स्य के क्षेत्र क्रमांक 12 से प्रत्याशी हैं।
गुरुवार की शाम करीब 8 बजे वह खेत से घर की ओर जा रहा था। इसी बीच ग्राम डोडावानी निवासी भरत यादव, टीकाराम यादव, गुलाब यादव मेरे बड़े पापा रमेश यादव के बारे में अनर्गल बातें करने लगे। उन्हें मना करने पर भरत यादव और टीकाराम यादव गंदी-गंदी गालियां देने लगे और जान से मारने की धमकी दी।
शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि रंजिश के तहत इनके द्वारा गालियां देने से मना करने पर भरत यादव ने कुल्हाड़ी से वार करना शुरू कर दिया। टीकाराम यादव ने लात घुसे से एवं दुर्गेश यादव ने लकड़ी से मारपीट की। जिससे कृष्णा यादव के सिर पर, बाएं हाथ की कोहनी के पास एवं गर्दन पर चोट आई है।
बीचबचाव करने गए गणेश यादव घनश्याम यादव और जगन्नाथ यादव को भी बीच में बोलने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने शिकायत पर भरत पिता अमर यादव निवासी ग्राम महोली, टीकाराम पिता अमर यादव, सेवकराम पिता भरत यादव, दुर्गेश पिता टीकाराम यादव, गुलाब अन्तू यादव, दुर्गेश पिता गुलाब यादव के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला कायम कर लिया है।