13 जुलाई को नगर पालिका परिषद मुलताई , नगर परिषद बैतूल बाजार, घोड़ाडोंगरी एवं भैंसदेही में होगा मतदान
Waman Pote betul varta
नगरीय निकाय आम निर्वाचन के तहत 13 जुलाई को नगर पालिका परिषद मुलताई तथा नगर परिषद बैतूल बाजार, घोड़ाडोंगरी एवं भैंसदेही में होगा मतदान
बैतूल, 12 जुलाई 2022
नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 के तहत द्वितीय चरण में 13 जुलाई को जिले की नगर पालिका परिषद मुलताई एवं नगर परिषद बैतूल बाजार, घोड़ाडोंगरी व भैंसदेही अंतर्गत मतदान होगा। मतदान का समय प्रात: 7 बजे से सायं 5 बजे तक निर्धारित है।
नगर पालिका परिषद मुलताई अंतर्गत 15 वार्डों में 74 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। इसके लिए 35 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं एवं 140 पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी-1,2,3 तैनात किए गए हैं। मुलताई नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत 13010 पुरूष मतदाता, 12810 महिला मतदाता एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 8 है।
नगर परिषद बैतूल बाजार अंतर्गत 15 वार्डों में 44 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। इसके लिए 15 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं एवं 68 पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-1,2,3 तैनात किए गए हैं। बैतूल बाजार नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत 4252 पुरूष मतदाता एवं 4146 महिला मतदाता हैं।
नगर परिषद घोड़ाडोंगरी अंतर्गत 15 वार्डों में 59 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। इसके लिए 15 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं एवं 68 पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-1,2,3 तैनात किए गए हैं। घोड़ाडोंगरी नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत 3492 पुरूष मतदाता, 3454 महिला मतदाता एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 2 है।
नगर परिषद भैंसदेही अंतर्गत 15 वार्डों में 37 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। इसके लिए 15 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं एवं 68 पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-1,2,3 तैनात किए गए हैं। भैंसदेही नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत 4877 पुरूष मतदाता, 4738 महिला मतदाता एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 3 है।
नगर पालिका परिषद मुलताई अंतर्गत 4, नगर परिषद बैतूल बाजार, घोड़ाडोंगरी एवं भैंसदेही अंतर्गत दो-दो सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।