Madhya Pradesh Latest News

*अंजना नाथ के कजरी गीतों से सजेगी कोलनगरी की शाम* *पाथाखेड़ा में कजरी महोत्सव आज से*

By वामन पोटे बैतूल वार्ता

*अंजना नाथ के कजरी गीतों से सजेगी कोलनगरी की शाम*

*पाथाखेड़ा में कजरी महोत्सव आज से*

सारनी। कलकता की लोक गायिका अंजना नाथ के कजरी गीतों से कोयला नगरी पाथाखेड़ा की शाम सजेगी। अवसर है मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा आज से पाथाखेड़ा में आयेजित दो दिवसीय कजरी महोत्सव एवं महिंदर मिसिर स्मृति समारोह का। कजरी महोत्सव आज शाम 7 बजे पाथाखेड़ा के ऑफिसर्स क्लब में प्रारंभ होगा।भोजपुरी साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में कई ख्याति प्राप्त कलाकर एवं लोककला समीक्षक शिरकत करेंगे। इस संबन्ध में जानकारी देते हुए भोजपुरी साहित्य अकादमी भोपाल के निदेशक राहुल रस्तोगी ने बताया कि दो दिवसीय कजरी महोत्सव एवं महिंदर मिसिर स्मृति समारोह सांसद दुर्गादास जी उइके एवं विधायक डॉ योगेश पण्डागरे के आतिथ्य में सम्पन्न होगा। दो दिवसीय समारोह का शुभारंभ विधायक डॉ योगेश पण्डागरे करेंगे।

श्री रस्तोगी ने बताया कि कार्यक्रम के पहले दिन कलकता की लोक गायिका अंजना नाथ द्वारा कजरी गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसी दिन सिवान के लोक कला समीक्षक अकेला भाई द्वारा कजरी एवं नारी शक्ति विषय पर विमर्श प्रस्तुत किया जाएगा। दूसरे दिन भोपाल के कलाकार सूर्यप्रकाश श्रीवास्तव द्वारा महेंदर मिसिर की रचनाओं की संगीतमय प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम के स्थानीय समन्वयक कमलेश सिंह ने बताया कि भारत की पारंपरिक लोक कलाओं के संरक्षण के लिए मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग का यह प्रयास सराहनीय है। लुप्त होती लोक संस्कृति को बचाने के लिए सभी को आगे आना चाहिए।

भोजपुरी एकता मंच के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि प्रति वर्ष पाथाखेड़ा में संस्कृति विभाग एवं भोजपुरी साहित्य अकादमी के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। कोरोना की वजह से 2 साल से आयोजन नही हो पा रहा था। एक बार फिर से इस आयोजन को प्रारंभ किया जा रहा है। भोजपुरी एकता मंच पाथाखेड़ा के संरक्षक अवधेश सिंह ने सभी भोजपुरी भाषियों एवं लोककला प्रेमियों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.