Madhya Pradesh Latest News

दो दल एक समान अध्यक्ष शहर में फिरते हीरो जमीनी हकीकत में जीरो ?

By वामन पोटे बैतूल वार्ता

दो दल एक समान अध्यक्ष
शहर में फिरते हीरो जमीनी हकीकत में जीरो ?
बैतूल ।।भाजपा के जिला अध्यक्ष का जलवा सत्ता होने से ज्यादा बरकरार है ?संघ संगठन और अब जिला योजना समिति के सदस्य बनने से सत्ता का सरताज भी मिल गया ।आखिर इसके बावजूद भाजपा का प्रदेश नेतृत्व खुश नही है ।भाजपा भवन में 365 दिनों में 200 से ज्यादा दिन खूब चहल पहल रहती है गरमा गरम चाय नाश्ता भोजन और मंजन की भी खूब चर्चा रहती है परंतु जमीनी हकीकत कुछ और ही निकल कर आ रही है संघ के मध्यप्रान्त के भरोसेमंद सूत्र कहते है कि यह सब दिखावा ही साबित हो रहा है ।अध्यक्ष जमीन पर अपनी कसौटी पर कारगर साबित नही हो सके है यहाँ व्यक्ति बड़ा हो गया और भाजपा छोटी हो गई है।यह बात संघ ने अपनी दो लाइन की चिट्ठी में लिखकर खलबली मचा दी है।जमीनी हकीकत का उल्लेख करते हुए संघ ने लिखा है कि भाजपा का मकसद 51 प्रतिशत मत प्राप्त करना है परंतु ग्राम पंचायत चुनाव नगर पंचायत चुनाव और नगर पालिका चुनाव के बाद मत प्रतिशत बेहद कम है जीत की खुशी से ज्यादा गम है।संघ के सूत्र बड़ी ही सहजता से कहते है भाजपा का जिला संगठन पंगु हो गया है।वे कहते है भाजपा का पन्ना प्रमुख कार्यकर्ता भाजपा के काम ही नही आया एक पन्ने में 30 मतदाता और पांच कार्यकर्ताओ ने कोई उपलब्धि चुनाव में हासिल नही की जिसके चलते भाजपा का वोट प्रतिशत बेहद कम हुआ है।इस पर अब चिंतन मन चल रहा है ।आखिर अब बदलाव की लहर बहने लगी है।भाजपा संगठन से जुड़े खास पदाधिकारी भी बड़ी सहजता से कहते है कि जिला मुख्याल पर हो रही बैठकों को ग्रामीण अंचलों पर जमीन पर असर नही दिख रहा है हर कोई अपनी ढपली अपना राग अलाप रहे है ।
?कांग्रेस अध्यक्ष भी जय जय कमलनाथ गाते रहे चुनाव पर चुनाव हारते रहे ?
बैतूल जिला कांग्रेस अध्यक्ष की कहानी भी बड़ी मस्त है विधान सभा चुनाव 2018 में चार सीट जितने के बाद खुद अपनी पीठ जोर जोर से थप थपाते रहे लोकसभा चुनाव हारे तो गम नही मनाया सरकार काग्रेस की थी जब मौका मिला 20 ,25 साथियों के साथ जय जय कमलनाथ गाया और 15 महीने सत्ता का खूब आनंद उठाया बिना टेंडर के रँगाई पुताई मरम्मत के काम मे मंजा सुता अब जब सरकार चली गई तो फिर जनजाति विभाग की मेंहरबानी बरसती रही और काम धाम चलता रहा ।जितने निर्माण किये भवन से बारिश में पानी टप टप हो रहा है पर बिल्ली के गले मे घण्टी कौन बाँधे।शहर में हीरो बन परन्तु जमीनी पर काम जीरो ही है ?इतना ही नही जिले में पूरा संगठन जीरो हो गया यह बात प्रेदश कांग्रेस कार्यालय में भी कही जा रही है ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.