आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 37वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) को हराकर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने टॉप 4 में एंट्री कर ली है। केएल राहुल की अगुआई वाली लखनऊ ने 5 बार की चैंपियन मुंबई को 36 रन के अंतर से हरा दिया। लखनऊ ने 8 मैचों में 5वीं जीत दर्ज की है। अब लखनऊ टीम कुल 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है। 12 अंकों के साथ गुजरात टाइटंस (GT) का टॉप पर कब्जा बरकरार है। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद (SH), राजस्थान रॉयल्स(RR) लखनऊ (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) चारों के 10- 10 अंक है।
रन रेट के आधार पर हैदराबाद दूसरे, राजस्थान तीसरे स्थान पर है। वहीं आरसीबी 5वें स्थान पर है। दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स तीनों 6- 6 अंकों के साथ 6वे, 7वें और 8वें स्थान पर है।
बटलर ने 7 मैच में बनाए 491 रन
बटलर ने 7 मैचों में 491 रन बनाकर पहले पायदान पर है। उन्होंने 3 शतक भी मारे है। अब लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। मुंबई के खिलाफ उन्होंने नाबाद शतक जड़ा था। राहुल के 8 मैचों में 368 रन हो गए हैं। पर्पल कैप की बात की जाए तो राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल इस कैप के होल्डर हैं। चहल ने 7 मैचों में 18 विकेट लिए। दूसरे नंबर पर टी नटराजन हैं, जिन्होंने 7 मैचों में 15 विकेट लिए।