अब इंडियन नर्सिंग कौंसिल ने वापस ली एमपी के 241 और बैतूल के 8 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता
बैतूल (BetulVarta)। तीन दिन पहले मध्यप्रदेश नर्स रजिस्ट्रेशन कौंसिल ने प्रदेश के 93 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता निलंबित की थी। अब इंडियन नर्सिंग कौंसिल ने प्रदेश के 241 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता वापस लिए जाने के आदेश जारी किए हैं। इनमें बैतूल के भी 8 कॉलेज हैं। खास बात यह है कि इनमें से कुछ के बारे में तो किसी को कोई जानकारी ही नहीं थी। यहां तक कि लोगों ने इनके नाम तक नहीं सुने थे।
मध्यप्रदेश नर्स रजिस्ट्रेशन कौंसिल ने प्रदेश के जिन 93 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता निलंबित की थी, वह उच्च न्यायालय के आदेश के परिपालन में आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण की थी। कौंसिल द्वारा इसके बाद इसमें वे कॉलेज भी जोड़े गए हैं जो कि गैर कार्यात्मक हैं। एमपी कौंसिल द्वारा भिजवाई गई सूची के आधार पर इंडियन नर्सिंग कौंसिल ने प्रदेश के 241 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता वापस ले ली है।
इंडियन नर्सिंग कौंसिल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि भारतीय नर्सिंग परिषद को 241 नर्सिंग संस्थानों की सूची प्राप्त हुई है, जिन्हें मध्य प्रदेश नर्स पंजीकरण परिषद द्वारा मान्यता नहीं दी गई है। अब इसलिए, धारा 14(3)(बी) के तहत शक्तियों का प्रयोग करने वाली भारतीय नर्सिंग परिषद उनके द्वारा पेश किए गए सभी नर्सिंग कार्यक्रमों की 241 नर्सिंग संस्थानों (सूची संलग्न) की मान्यता वापस लेने की घोषणा करती है। इस सूची में बैतूल के भी 8 कॉलेज शामिल हैं।
सूची में बैतूल के यह कॉलेज शामिल
इस सूची में बैतूल के जिन कॉलेजों के नाम हैं उनमें बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, भारती स्कूल ऑफ नर्सिंग, मां मालती देवी मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज, मां ताप्ती कॉलेज ऑफ नर्सिंग, संजीवनी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, श्री ओम कॉलेज ऑफ नर्सिंग, वेदांश कॉलेज ऑफ नर्सिंग और विवेकानंद नर्सिंग कॉलेज बैतूल शामिल हैं।