Madhya Pradesh Latest News

लता के गीतों पर मनीषा ने बांधा समा मेरी आवाज ही पहचान है कार्यक्रम में दी शानदार प्रस्तुति

By बैतूल वार्ता

लता के गीतों पर मनीषा ने बांधा समा
मेरी आवाज ही पहचान है कार्यक्रम में दी शानदार प्रस्तुति
बैतूल। स्वर कोकिला लता मंगेश्कर के संगीतमय सफर को और यादगार बनाने के लिए सामाजिक संस्था संतुलन एवं स्वर मधुरा मुम्बई के तत्वावधान में शनिवार की रात कांतिशिवा टॉकिज में आयोजित कार्यक्रम मेरी आवाज ही पहचान है में मुम्बई की प्रसिद्ध गायिका मनीषा निश्चल ने शानदार गीतों की प्रस्तुति दी जिससे श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए।
इन्होंने किया कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ चिकित्सक डॉ. बसंत श्रीवास्तव, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, संतुलन संस्था के उपाध्यक्ष और कार्यक्रम के संयोजक सजल प्रशांत गर्ग ने दीप प्रज्जवलन और लता मंगेश्कर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया।
सत्यं-शिवम् सुंदर गीत से की शुरूवात
इसके पश्चात गायिका मनीषा निश्चल ने गीतों की शुरूवात सत्यं शिवम् सुंदरम् से की। इसके बाद उन्होंने लता मंगेश्कर के कई प्रसिद्ध गीतों की प्रस्तुति दी। साथ ही रफी और लता के गीतों में उनका साथ राजेश दुरूगकर ने दिया। गीतों के कार्यक्रम का संचालन डॉ. सल्फकर ने किया।
यह थे कार्यक्रम में अतिथि
कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल हुए सांसद दुर्गादास उइके, बैतूल विधायक निलय डागा, आमला विधायक डॉ. योगेश पंंडाग्रे, पूर्व सांसद हेमंत खण्डेलवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार, नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर, जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र कुंंभारे का स्वागत आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा किया गया।
संगीत में योगदान देने पर इनका किया सम्मान
इस मौके पर अतिथियों ने संगीत के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाली प्रो. डॉ. केके चौबे, जितेंद्र राठौर, नामदेव अतुलकर, संगीता वोहरा, अखलेश जैन, दिनेश खांडेकर, रमेश पंवार, पुष्कर देशमुख जैसी विभूतियों का सम्मान किया गया।
संस्था का प्रस्तुत किया प्रतिवेदन
इस मौके पर संतुलन समिति के उपाध्यक्ष और कार्यक्रम के संयोजक सजल गर्ग ने संस्था का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसमें बताया कि संस्था के द्वारा आगामी 5 नवम्बर 2022 को नि:शुल्क कैंसर जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन प्रतिवर्षानुसार किया जाएगा।
गीतों का भरपूर श्रोताओं ने उठाया आनंद
देर रात तक चले इस कार्यक्रम में श्रोताओं ने गीतों का भरपूर आनंद उठाया और साथ-साथ गुनगुनाए भी। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के प्रदीप खण्डेलवाल, विवेक मालवीय, नरेंद्र ठाकुर, दिनेश जोसफ, लोकेश पगारिया, अनिल राठौर, योगी खण्डेलवाल, अजय दुबे, अवध हजारे, अजय चौहान, निखिल अग्रवाल, निर्गुण देशमुख, बबलू दुबे, हेमंत पगारिया, अभय चौलिया, अनूप चौधरी, प्रशांत तिवारी, विभाष पांडे, शारिक खान, नीलम वागद्रे, सुनील पलेरिया, आकाश श्रीवास्तव, पप्पी शुक्ला, धीरज मिश्रा, शैलेष अग्रवाल टिल्लू, कृष्णा वागद्रे, आबिद खान, प्रशांत पचौली, अभिषेक दुबे, रवि धोटे, राघवेंद्र रघुवंशी का सराहनीय योगदान रहा।
संगीत गु्रप को भेंट किए स्मृति चिन्ह
संस्था की ओर से मुम्बई से आए संगीत गु्रप के सभी वादकों एवं गायिका मनीष निश्चल, गायक राजेश दुरूगकर का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में आयोजन समिति के नरेंद्र ठाकुर ने सभी अतिथियों, संगीतप्रेमियों और पत्रकारगणों का आभार व्यक्त किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.