देखें वीडियो: पाकिस्तान में आत्मघाती हमले का रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो, महिला मानव बम ने वैन के पास आते ही खुद को उड़ाया
Explosion In Karachi: पाकिस्तान (Pakistan) के कराची (Karachi) में मंगलवार को दोपहर एक बड़ा धमाका (Blast) हुआ, जिसमें 3 चीनी नागरिकों समेत 4 लोगों की मौत हो गई. प्रतिबंधित संगठन बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने कराची में हुए इस हमले की जिम्मेदारी ली है. कराची धमाके का वीडियो सामने आ गया है. वीडियो में दिख रहा है कि महिला फिदायीन आतंकी ने इस घटना को अंजाम दिया.
धमाके में 3 चीनी नागरिकों की मौत
बता दें कि कराची में धमाका पाकिस्तान के समय के मुताबिक दोपहर में लगभग 1 बजकर 52 मिनट पर हुआ. एक वैन में 7 से 8 लोग सवार थे. वैन में हुए धमाके में तीन चीनी नागरिकों की भी मौत हो गई. ये तीनों लोग पाकिस्तान में टीचर के तौर पर काम करते थे. वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
BLA ने ली धमाके की जिम्मेदारी
पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कराची धमाके के पीछे किसका हाथ है. इस बीच, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने कराची धमाके की जिम्मेदारी ली और कहा कि उसकी महिला सुसाइड बॉम्बर (Female Suicide Bomber) ने विस्फोट किया. उसने चीनी नागरिकों को निशाना बनाया.
वैन में हुआ धमाका
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट’ के पास एक वैन में धमाका हुआ. यह टीचिंग सेंटर चीन की फंडिंग से चलता है. धमाके में मारे गए चीनी नागरिक कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट में पढ़ाते थे.
बता दें कि धमाके के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक अन्य चीनी नागरिक समेत तीन घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
गौरतलब है कि पाकिस्तान में बलूचिस्तान की आजादी के लिए संघर्ष करने वाले संगठन पहले भी बलूचिस्तान में चीनी नागरिकों की मौजूदगी पर आपत्ति जता चुके हैं. यहां इससे पहले भी चीनी नागरिकों को निशाना बनाया जा चुका है.