Madhya Pradesh Latest News

नि:शुल्क स्वास्थ्य मेले में सैकड़ों मरीजों का हुआ उपचार, कलेक्टर ने भी किया निरीक्षण

Hundreds of patients were treated in the free health fair, the collector also inspected

भैंसदेही(सोनू राठौर)। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमपुर में नि:शुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में 1929 मरीजों द्वारा पंजीयन कराया गया। इस दौरान 302 हेल्थ आर्डडी एवं 184 व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए। मेले का कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस द्वारा निरीक्षण किया गया। उन्होंने मेले में सभी मरीजों को आवश्यक जांच एवं उचित उपचार उपलब्ध कराने संबंधी निर्देश अधिकारियों को दिये।

स्वास्थ्य मेले में सर्जिकल, मेडिकल, स्त्री रोग, शिशु रोग, नेत्र रोग, दंत रोग, क्षय रोग, हड्डी रोग, कुष्ठ रोग एवं मानसिक रोग संबंधी परामर्श देकर उपचार प्रदान किया गया। मेले में नि:शुल्क जांच, आवश्यक परीक्षण, लैबोरेट्री जांच कर आवश्यक दवाइयों का नि:शुल्क वितरण किया गया। मेले में पोषण आहार एवं परिवार कल्याण संबंधी जानकारियां भी प्रदाय की गईं।

इस मौके पर प्रभारी बीपीएम बीडी बर्डे ने बताया कि इस तरह के मेले के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा पहुंचता है। साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं की भी लोगों को जानकारी मिल पाती है। इस मेले के माध्यम से उन मरीजों को लाभ पहुंचाया जा रहा है, जो महंगी दवाईयां होने के कारण अपना इलाज नहीं करा पाते हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मेला में आयुष एलोपैथी, नेत्र स्पेशलिस्ट, स्त्री एवं प्रसूति विशेषज्ञ, बाल विशेषज्ञ अन्य सभी विशेषज्ञों की एक टीम ने ग्रामीण क्षेत्रों से आए मरीजों का मुफ्त में स्वास्थ्य परीक्षण किया।

खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. ब्रजेश यादव से प्राप्त जानकारी के अनुसार मेले में शिशु रोग के 64, जनरल मेडिसिन के 27, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम 112, नेत्र परीक्षण 260, क्षय रोग 42,, हड्डी रोग 55, नाक-कान-गला 62, एएनसी महिला 367, एनसीडी (नॉन कम्युनिकेबल डिसीज) 266, आयुर्वेदिक 128 एवं होम्योपैथी 101, दंत रोगी 46, कोविड टीकाकरण 03 मरीजों को जांच कर उपचार प्रदान किया गया। मेले में ई-संजीवनी के तहत 248 मरीजों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। मेले में परिवार कल्याण संबंधित परामर्श सेवाएं प्रदाय की गईं, जिसमें स्थाई एवं अस्थाई 233 परामर्श दिये गये, मेले में मलेरिया जांच 21, एच.सी.व्ही. जांच 312, हेपेटाइटिस जांच 312, ब्लड स्लाइड कलेक्शन 21 किये गये।

इस अवसर पर चिकित्सक डॉ.सीएमएचओ एके तिवारी, बीएमओ बृजेश कुमार यादव, प्रभारी बीपीएम बीडी बर्डे, डॉ.कृष्णा मौसीक, आरबीएसके राकेश तिवारी, डेंटल पैथोलॉजिस्ट और समस्त स्वास्थ्य स्टाफ सीएचओ सहित आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम कर्मी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थे।

मेले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केन्द्र द्वारा गर्भवती महिलाओं हेतु 40 नि:शुल्क बैंक खाते खोले गये। मेले में शल्य क्रिया चिकित्सक डॉ. रंजीत राठौर द्वारा श्रीमती मीला पति मदन चौहान उम्र 30 वर्ष निवासी दुनी की सिर में विकसित सिबेसियस सिस्ट का सफल शल्य क्रिया की गई। शल्य क्रिया के पश्चात श्रीमती मीला पूर्णत: स्वस्थ हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.