मकान की टपरी में छुपा रखा था 2 किलो गांजा, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
2 kg of ganja was hidden in the tapri of the house, the police arrested the accused
चिचोली(बैतूलवार्ता-किशोर पाल)। चिचोली पुलिस ने मलाजपुर के लंगडाढाना में एक ग्रामीण के मकान पर दबिश देकर टपरी में छिपाकर रखा 2 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
चिचोली पुलिस ने सोमवार को जारी प्रेस नोट में बताया कि चिचोली पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत मादक पदार्थों के विक्रय करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई भी की जा रही है। चिचोली थाना पुलिस के द्वारा ग्राम मलाजपुर निवासी राजन पिता बाबू यादव (40) निवासी लंगडाढाना मलाजपुर के मकान पर दबिश देकर मकान के पीछे बनी टपरी से आरोपी के कब्जे से करीब 2 किलोग्राम गांजा जब्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
पुलिस ने धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट में आरोपी राजन यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस पूरे मामले में थाना चिचोली के उपनिरीक्षक अवधेश तिवारी, स.उ.नि. मुलायम सिंह, प्रधान आरक्षक जाकिर खान एवं आरक्षक गौतम की विशेष भूमिका रही।