Madhya Pradesh Latest News

कल्टीवेटर चला कर बंद कर दिया खेतों में जाने का रास्ता, तहसीलदार के पास पहुंचे किसान

Closed the way to the fields by running the cultivator, the farmers reached the Tehsildar

चिचोली (किशोर पाल)। ब्लाक के ग्राम कोढ़र में कुछ लोगों ने कल्टीवेटर चलाकर रास्ते को समतल कर उस पर कब्जा कर लिया और अब किसानों को उनके खेतों में जाने नहीं दे रहे है। अपने खेतों में नहीं पहुंच पाने से परेशान किसान तहसीलदार नरेश सिंह राजपूत के पास पहुंचे। उन्होंने आगामी बोवनी किए जाने में होने वाली परेशानी की बात कहते हुए तहसीलदार से रास्ता खुलवाए जाने की मांग की।

अपनी शिकायत लेकर तहसील कार्यालय पहुंचे किसान अनिल पेठे, शीला पेठे, सुनील पेठे, गीता पति सुनील और प्रदीप राठौर सभी निवासी चिचोली ने बताया कि अनावेदक अमन, लीलू, नंदलाल, और कमलेश द्वारा कल्टीवेटर चलाकर पुराना रास्ता को बराबर कर अपने कब्जे में कर लिया है, जिससे उन्हें को नहर के उपर से आना जाना पड़ता है। इससे नहर के खराब होने की संभावना बनी हुई है। नाहर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किसानों ने अवैध कब्जाधारियो पर उचित कार्रवाई कर पुराना रास्ता खुलवाए जाने की मांग तहसीलदार से की है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.